Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो इस बात पर कर दी महिला की हत्‍या, टुकड़े-टुकड़े कर फेंका शव

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 02:13 PM (IST)

    पुलिस के पास जाकर रेप का केस दर्ज कराने की बात सुनते ही पुरुष ने महिला की हत्‍या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

    भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रूह को कंपा देने वाली घटना सामने आयी है। पुलिस के पास जाकर रेप की शिकायत दर्ज कराने की धमकी देने पर 48 वर्षीय पुरुष ने महिला की हत्या कर उसके शव को कुल्हाड़ी से काट 12 से अधिक टुकड़े कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के शरीर के कटे टुकड़े उसके घर के पीछे के गलियारे और रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले। आरोपी राम किशोर यादव रेलवे कर्मचारी है और मंगलवार को इसे कोर्ट में पेश किया गया।

    यादव का परिवार उमरिया जिले में रहता है। एडिशनल एसपी, एस के शहडोल ने कहा, ‘सोमवार रात को गिरफ्तार हुए यादव ने पहले महिला के हाथ काट दिए फिर उसके पैर, गर्दन के सात टुकड़े कर दिए और घर से 500 मीटर की दूरी पर शहडोल-अनुप्पुर रेलवे लाइन के निकट फेंकने को बोरी में भरकर साइकिल पर लाद लिया।

    टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ‘साइकिल खराब होने के बाद, उसने अपने घर के पीछे ही फेंक दिया।।‘ इस हत्या का कोई सुराग नहीं मिलता पर खून के धब्बे और टूटी हुई चूड़ियों ने यादव की पोल खोल दी।

    वर्मा ने बताया,’खून के धब्बों और घर के पास मिले शव के टुकड़ों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान, उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।‘

    मारी गयी महिला की पहचान अभी नहीं हुई है बस इतना पता चल पाया है कि यादव अकेला रहता था और इसलिए दोनों के बीच रिश्ता बन गया था। महिला विधवा थी। वह यादव के घर आयी और शनिवार को उसने यादव को धमकाया कि वह पुलिस के पास जाकर उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाएगी। गुस्से में यादव ने उसकी हत्या कर दी और बाद में कुल्हाड़ी से उसके शरीर के टुकड़े कर दिए।

    तलाकशुदा से दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट में घुसाया चाकू, मुंह में लगाया करंट

    लड़की से दुष्कर्म का वीडियो बनाया, whatsapp पर किया वायरल ...जानिए