Move to Jagran APP

दिल्ली में भी दिल खोलकर मतदान

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान के बाद दिल्लीवालों ने भी इस बार दिल खोलकर मतदान किया। कुल 70 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्डतोड़ 67 फीसद मतदान हुआ। शाम को कुछ मतदान केंद्रों पर अचानक से मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पांच बजे समयसीमा समाप्त होने के बाद भी करीब 1.72 लाख लोग वोट देने के लिए लाइन में लगे रहे। ओखला इलाके में रात

By Edited By: Published: Wed, 04 Dec 2013 08:17 AM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2013 01:36 AM (IST)

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और राजस्थान के बाद दिल्लीवालों ने भी इस बार दिल खोलकर मतदान किया। कुल 70 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्डतोड़ 67 फीसद मतदान हुआ। शाम को कुछ मतदान केंद्रों पर अचानक से मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पांच बजे समयसीमा समाप्त होने के बाद भी करीब 1.72 लाख लोग वोट देने के लिए लाइन में लगे रहे। ओखला इलाके में रात 9:30 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। 2008 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 57.58 फीसद वोट पड़े थे।

loksabha election banner

दिल्ली चुनाव से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

मारपीट की छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो चुनाव अमूमन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। आम लोगों के साथ-साथ चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा नेता हर्षवर्धन और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के अलावा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बेटी प्रतिभा और प्रियंका गांधी ने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ मतदान में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: दिलचस्प मुकाबला, जिनपर टिकी रहेंगी निगाहें

पिछले कई महीनों से दिल्ली में चुनाव आयोग व कई गैर सरकारी संगठनों की तरफ से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान बुधवार को रंग लाया। अन्य राज्यों की तरह इस बार यहां के लोग भी पूरे उत्साह के साथ वोट देने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। बुजुर्ग, नौजवान, महिलाएं सभी अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। पहली बार 1500 से ज्यादा यौनकर्मी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं। कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी आने के वजह से मतदान थोड़ी देर प्रभावित रहा।

नई दिल्ली विस क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में पहुंचे एपीजे अब्दुल कलाम को भी बगैर वोट डाले लौटना पड़ा। ईवीएम ठीक होने पर करीब एक घंटे बाद वह मतदान करने आए। अंतिम समय में मतदाताओं की भीड़ उमड़ने से कई केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ा दिया गया। सीमापुरी विधानसभा में सबसे ज्यादा 72 फीसद और शीला दीक्षित के नई दिल्ली विधानसभा में सबसे कम 61 फीसद मतदान हुआ।

चुनाव शुरू होने से पहले जामिया नगर में ओखला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आसिफ मुहम्मद खान व जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता शोएब खान के बीच जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। शोएब खान समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि 1993 में जब दिल्ली में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे, उस समय 61.75 फीसद वोट पड़े थे। उसके बाद इस आंकड़े में कभी बढ़ोतरी नहीं हुई। पर इस बार दिल्लीवासियों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ने का मन बना लिया था। आम आदमी पार्टी की जोरदार मौजूदगी से इसे अब तक का सबसे दिलचस्प चुनाव करार दिया जा रहा है।

मतदाताओं का स्वागत-सत्कार

प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि 'पहले मतदान, फिर जलपान', लेकिन दिल्ली के कुछ मतदान केंद्रों में इससे उलट नजारा देखने को मिला। लोगों ने यहां 'पहले जलपान, फिर मतदान' किया। चुनाव आयोग ने कुछ जगह आदर्श मतदान केंद्र बनाए थे।

गेट पर फूलों की सजावट, अंदर पहुंचते ही बैठने के लिए कुर्सियां और वहीं पानी, चाय और कॉफी पिलाने की व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं को ऐसा लगा कि जैसे वे किसी शादी में शरीक होने आए हों। लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मॉडल मतदान को दुल्हन की तरह सजाया गया था। प्रवेश द्वार पर ई-रिक्शा के साथ साथ व्हील चेयर की भी व्यवस्था थी।

आधे घंटे लाइन में लगे रहे राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। सुबह 10:30 बजे वह औरंगजेब लेन स्थित एनडीएमसी स्कूल पहुंचे। उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी भी मतदान परिसर में घुसे। लेकिन वहां बिना किसी विशेष सुविधा की मांग किए राहुल ने मतदान की पर्ची ली। फिर पोलिंग स्टेशन में प्रवेश के लिए लगी लंबी कतार में जाकर खड़े हो गए। वोट डालने की बारी आने में कम से कम आधा घंटा लगा।

इस दौरान वह आसपास खड़े मतदाताओं से गुफ्तगू करते रहे। भाजपा नेता मेनका गांधी ने भी निर्माण भवन केंद्र पर कतार में लगकर वोट दिया। इसी केंद्र पर उनकी जेठानी सोनिया गांधी भी शीला दीक्षित के साथ वोट डालने पहुंची पर उन्होंने मेनका को पलटकर भी नहीं देखा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.