Move to Jagran APP

आम बजट 2015: जानिए क्‍या हैं खास बातें

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्तीय वर्ष 2015-16 का आम बजट लोकसभा में पेश किया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में आर्थिक स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि देश का जीडीपी 7.4 फीसद रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि देश के सामने गंभीर चुनौती है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sat, 28 Feb 2015 12:41 PM (IST)Updated: Sat, 28 Feb 2015 01:30 PM (IST)
आम बजट 2015: जानिए क्‍या हैं खास बातें

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्तीय वर्ष 2015-16 का आम बजट लोकसभा में पेश किया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में आर्थिक स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि देश का जीडीपी 7.4 फीसद रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि देश के सामने गंभीर चुनौती है।

loksabha election banner

अरुण जेटली के बजट की मुख्य बातें :

- इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं

- सर्विस टैक्स 12.36% से बढ़ाकर 14% किया गया, रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढेगी

- सर्विस टैक्स 12.36% से बढ़ाकर 14% किया गया, रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढेगी

- 2014-15 में 50 लाख शौचालय बने, लक्ष्य छह करोड़ शौचालय बनाने का है

- 2022 तक सबको घर की योजना और देश से गरीबी खत्म करने का लक्ष्य

- हर गांव में अस्पताल देने का भी है प्लान और 20,000 गावों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य

- 2022 तक हर घर तक सड़क पहुंचाने का लक्ष्य और हर घर के एक व्यक्ति को रोजगार

- पीएम सुरक्षा बीमा योजना शुरु करेंगे, जिसमें 12 रुपए के प्रिमियम में 2 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा

- अटल पेंशन योजना शुरू की जाएगी, जिसमें 1 हजार सरकार देगी और एक हजार व्यक्ति को देना होगा (पांच सालों तक) फिर अगले पांच सालों के लिए 5000 रुपए देगी सरकार

- बिना दावे के EPF और PPF के पैसों से गरीबों के लिए योजनाएं

- मनरेगा के लिए 34,699 करोड़

- 20 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रकचर फंड की घोषणा

- 5 नई अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजनाओं का प्रस्ताव

- वायदा बाजार को मजबूत करने और सट्टा बाजार को समाप्त करने का लक्ष्य

- डायरेक्ट टैक्स प्रणाली लागू की जाएगी और जीएसटी लागू करने का लक्ष्य

- सोने का सिक्का जारी करेगी जिसपर अशोक चक्र बना होगा

- काला धन के प्रवाह को रोकने के लिए नगद ट्रांजेक्शन कम करने की कोशिश, इसके लिए क्रेडिट, डेबिट कार्ड को बढ़ावा दिया जाएगा

- जिस क्षेत्र में 100 फिसदी विदेशी निवेश की मंजूरी है वहां FDI और FII का फर्क हटेगा

- महिला सुरक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपए का निर्भया फंड

- वाराणसी, हैदराबाद और अमृतसर जैसे शहरों को विश्व धरोहर में शामिल किया जाएगा

- 43 देशों से बढ़ाकर 150 देशों के लिए विजा ऑन अराइवल की सुविधा

- बिहार के अलावा पंजाब, हिमाचल और तमिलनाडू को एक-एक एम्स

- अरुणाचल को फिल्म इंस्टीट्यूट के अलावा जम्मू और आंध्रा को IIM

- स्वास्थय क्षेत्र को 33152 करोड़, रक्षा क्षेत्र के लिए 2 लाख 46 हजार 727 करोड़ रुपए का बजट, इसके अलावा पहले से ही विदेशी निवेश की इजाजत

- विदेशों में काला धन छुपाए रखने पर 7 साल तक की सजा

- 4 साल में कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 25% किया जाएगा

- इनकम टैक्स में विदेशी खाते छुपाने पर सात साल तक की सजा

- अमीरों पर टैक्स बढ़ेगा, 1 करोड़ से अधिक आय वालों को 2 फीसदी सरचार्ज देना पड़ेगा

- पान, गुटका और सिगरेट पर भी एक्साइज ड्युटी में बदलाव, बढ़ेंगी कीमतें

- वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ टैक्स में छूट

- सुकन्या योजना में 80सी के तहत छूट

- 25 हजार के हेल्थ इंश्योरेंस पर टैक्स छूट

- ट्रांसपोर्ट अलाउंस 800 से बढ़ाकर 1600 रुपए

- अगले साल आने वाली है वेतन आयोग की रिपोर्ट

पढ़ें - बजट 2015: आयकर छूट में कोई बदलाव नहीं, सर्विस टैक्स बढ़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.