Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मलेशिया के PM का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, कई समझौतों पर बन सकती है सहमति

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 01:18 PM (IST)

    मलेशिया के राष्ट्रपति का शनिवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

    मलेशिया के PM का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, कई समझौतों पर बन सकती है सहमति

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब अब्दुल रज्जाक का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।

    दिल्ली पहुंचने के बाद रज्जाक राजघाट स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर भी गए और उन्हें अपनी तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित किए।

    दिल्ली पहुंचने के बाद मलेशिया के पीएम की ओर से ट्वीट किया गया, 'नमस्ते, दिल्ली पहुंचकर अपनी आधिकारिक यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहा हूं।

    नजीब की पीएम के रूप में भारत की यह तीसरी यात्रा है। वो गुरुवार को अपनी पांच दिन की यात्रा के तहत चेन्नई पहुंचे थे। जहां उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री अडपणि पलानीसामी और राज्यपाल विद्यासागर राव से हुई। उनके साथ उनका एक प्रतिनिधि मंडल भी आया है, जिसमें विदेश मंत्री अनीफा अमान भी शामिल हैं।

    सूत्रों के मुताबिक नजीब की भारत यात्रा के दौरान करीब पांच बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट पर सहमति बनने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों देशों में रक्षा, बुनियादी ढांचा, वायु सेवा, पर्यटन और सांस्कृतिक संबंधों में सहयोग बढ़ाने की कोशिश होगी।

    राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के बाद मलेशियन पीएम नजीब रज्जाक नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पीएम नजीब दिल्ली में राजनेताओं और बिजनेसमैन के साथ बैठकों के दौर के बाद जयपुर जाने की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जीत पर पीएम ने थपथपाई भट्ट की पीठ

    यह भी पढ़ें: विश्व के सबसे बड़े हैकाथॉन में 10,000 इंजीनियरिंग छात्रों को संबोधित करेंगे मोदी