Move to Jagran APP

कांठ बवाल के लिए सांसद जिम्मेदार : एसएसपी

मुरादाबाद [जागरण संवाददाता]। कांठ में शुक्रवार को हुए बवाल के लिए एसएसपी धर्मवीर सिंह ने स्थानीय भाजपा सांसद सर्वेश सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। एसएसपी ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि सांसद ने मंदिर पर लाउडस्पीकर लगवाया, जो बवाल कारण बना। इस बयान के आने के बाद भाजपा नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई है।

By Edited By: Published: Sat, 05 Jul 2014 03:43 PM (IST)Updated: Sat, 05 Jul 2014 10:06 PM (IST)

मुरादाबाद [जागरण संवाददाता]। कांठ में शुक्रवार को हुए बवाल के लिए एसएसपी धर्मवीर सिंह ने स्थानीय भाजपा सांसद सर्वेश सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। एसएसपी ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि सांसद ने मंदिर पर लाउडस्पीकर लगवाया, जो बवाल कारण बना। इस बयान के आने के बाद भाजपा नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई है।

एसएसपी ने सांसद के साथ ही भाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि शुक्रवार को बवाल में भाजपा नेताओं ने ही लोगों को दूसरे जिलों से भेजा। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इसकेलिए किसी से निपटना क्यो न पड़े। वहीं, पुलिस ने बवाल के दौरान गिरफ्तार 62 लोगों को कड़ी चौकसी में एसीजेएम कोर्ट में पेश किया, जिनका चालान कर दिया गया।

गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों की रिपोर्ट में पुलिस ने मेरठ के सरधना विधायक संगीत सोम व पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू को भी बवाल को दोषी ठहराया है। गिरफ्तार लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट में साफ लिखा है कि इन्हीं दोनों नेताओं के कहने पर ट्रैकपर कब्जा करने वाले आए थे। गिरफ्तार लोगों में मुरादाबाद के कम सम्भल, अमरोहा और बिजनौर के लोग अधिक हैं।

उधर, सांसद सर्वेश सिंह ने एसएसपी के बयान के प्रति अनभिज्ञता जताई है। दिनभर चैनल की सुर्खियां बनने के बाद भी उन्होंने अपने पैतृक ठाकुरद्वारा तहसील के गांव रतुपुरा में पत्रकारों से कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। बयान का पता चलने पर वह प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे। उन्होंने कांठ के शुक्रवार के बवाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दोनों पक्षों में समझौते के लगातार प्रयास किए जा रहे, वह (सांसद) छोटा बनकर विधायक के आवास पर भी गए, लेकिन समझौता माना ही नहीं गया।

20 घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन

जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर रेलवे ने मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर 20 घंटे से बंद ट्रेनों का संचालन शनिवार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से शुरू कर दिया है। हालांकि कांठ व आसपास के स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या काफी कम रही। रेलवे अधिकारी भी बराबर ट्रेन रूट पर निगाह रखे रहे।

पुलिस सतर्क, बंद रहे बाजार

शनिवार को पुलिस सुबह से कांठ में सतर्क रही। महापंचायत वाले दिन से अधिक पुलिस फोर्स कस्बे में तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने सुबह से ही बाजार खुलवाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इक्का-दुक्का दुकानें ही खुल सकी। एसएसपी धर्मवीर व प्रभारी डीएम फैसल आफताब भी सुबह ही कांठ पहुंच गए। कमिश्नर शिवशंकर सिंह व डीआइजी गुलाब सिंह ने भी शाम को कांठ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कमिश्नर के मुताबिक हालात सामान्य हैं। बाजार भी खुलने लगा है।

पढ़ें: कांठ में तनाव बरकरार, चेन्नई के आंख अस्पताल पहुंचे जख्मी डीएम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.