Move to Jagran APP

जिंदादिल मुंबईकर सोशल नेटवर्किंग से कर रहे मदद

मूसलाधार बारिश में डूबी मुंबई में संचार की सभी आवश्यक सेवाएं ठप पड़ चुकी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सअप बारिश में फंसे लोगों के लिए वरदान का काम कर रहे हैं। ट्रैफिक की मौजूदा स्थिति जानने से लेकर ट्रेन के अपडेट और

By Rajesh NiranjanEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2015 08:50 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2015 09:23 PM (IST)

मुंबई। मूसलाधार बारिश में डूबी मुंबई में संचार की सभी आवश्यक सेवाएं ठप पड़ चुकी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सअप बारिश में फंसे लोगों के लिए वरदान का काम कर रहे हैं। ट्रैफिक की मौजूदा स्थिति जानने से लेकर ट्रेन के अपडेट और यहां तक कार-पूलिंग की जानकारी भी लोग सबसे साझा कर रहे हैं। इसके जरिए बारिश में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। मुंबई के जिंदादिल लोग परेशानी की हालत में भी एक-दूसरे की हर संभव मदद कर रहे हैं।

loksabha election banner

देश की वित्तीय राजधानी की हालत गुरुवार रात से जारी बारिश से बद से बदतर होती जा रही है। लोकल ट्रेनों के स्थगित होने से हजारों यात्री जहां के तहां फंस गए। इन हालात में लोगों ने एक-दूसरे से फोन पर मैसेज और सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए संपर्क बनाए रखा। बरसात से बिगड़े हालात पर पल-पल की खबर एक-दूसरे से साझा करते रहे। 65 लाख लोगों को प्रतिदिन ले जाने वाली लोकल ट्रेनों के बंद पड़ने से लोग हर तरफ परेशान नजर आए। कई लोगों ने सड़क पर चलना शुरू किया तो कुछ मौज-मस्ती के लिए समुद्र तटों पर घूमते नजर आए। सड़कों पर भी कमर तक पानी भरने से यातायात बहुत ही मंद पड़ गया।

हैशटैक मुंबई ट्रेन से ट्विटर पर जारी हो रहे संदेश जल्दी ही ट्रेंड करने लगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी नेट यूजर्स बाढ़ के दृश्य के फोटो साझा करते रहे। कुछ प्रतिबद्ध लोगों ने ट्रेन फ्रेंड समूह बनाकर व्हाट्सअप पर लोगों को सटीक जानकारियां देकर मदद की। परेशानी की हालत में लोग एक दूसरे की मदद करते नजर आए। मुंबईकर पंकज गुप्ता ने ट्वीट कर नवी मुंबई में पवई से माहेप तक पिकअप की पेशकश की। वहीं, जुबिन नालावाला ने वर्ली से फोर्ट के लिए लोगों को लिफ्ट देने की पेशकश की।

पढ़ेंः मानसून की आहट ने थामे यात्रियों के कदम

पढ़ेंः देश में हो रही मानसून की अच्छी बारिश, अबतक औसत से अधिक वर्षा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.