Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेक न्यूज पर भिड़ी भाजपा-शिवसेना, 'सामना' में साधा मनोहर पर्रीकर पर निशाना

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 02:20 PM (IST)

    शिवसेना ने सामना के जरिए पर्रीकर पर निशाना साधा है। कहा है कि एक ईमानदार और सच्‍चे नेता के रूप में पर्रीकर की छवि गलत साबित हुई है।

    Hero Image
    फेक न्यूज पर भिड़ी भाजपा-शिवसेना, 'सामना' में साधा मनोहर पर्रीकर पर निशाना

    मुंबई, एएनआइ। सोशल मीडिया पर चल रही एक फेक न्यूज को अाधार बनाकर शिवसेना ने पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकरपर जमकर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में पर्रीकर की आलोचना की है।

    दरअसल सोशल मीडिया में एक फेक न्यूज वायरल हो रही है, जिसमें मनोहर पर्रीकरको यह कहते हुए बताया गया है कि अगर वह गोवा विधानसभा उप-चुनाव हार जाते हैं तो नई दिल्ली लौट आएंगे और फिर से रक्षा मंत्री बन जाएंगे। वहीं भाजपा ने सोशल मीडिया की इस न्यूज को फेक बताते हुए निर्वाचन अायोग से शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईमानदार-सच्चे नेता की छवि साबित हुई गलत

    इस न्यूज को अाधार बनाकर शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा है कि एक ईमानदार और सच्चे नेता के रूप में पर्रीकर की छवि गलत साबित हुई है। एक वीडियो में उन्‍होंने कहा है कि अगर वह पणजी उप-चुनाव हार जाते हैं तो उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्‍योंकि उन्‍हें फिर से रक्षा मंत्री का पद मिल जाएगा। ऐसे शब्‍द मुख्‍यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं। ऐसा बोलकर पर्रीकर ने ना सिर्फ यह दिखाया है कि गोवा का मुख्‍यमंत्री पद उनके लिए कुछ भी नहीं है बल्कि यह भी जताया है कि देश के रक्षा मंत्रालय में प्रवेश करना कितना आसान है।

    पर्रीकर ने पीएम माेदी का किया अपमान

    संपादकीय में यह भी कहा गया है कि इस तरह के बयान से पर्रीकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कर रहे हैं, जिन्‍होंने उन्‍हें रक्षा मंत्री के पद पर नियुक्‍त किया था। पर्रीकरपर तंज कसते हुए शिवसेना ने यह भी लिखा है कि देश की सीमा पर जब संकट था, तब वह‍ पीठ दिखा कर फिश करी-राइस का स्वाद लेने गोवा चले गए।

    भाजपा ने बयान को बताया फेक न्‍यूज

    इस पूरे विवाद के बीच भाजपा ने पर्रीकर के बयान से संबंधित खबर को फेक न्‍यूज बताते हुए चुनाव अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। पर्रीकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्‍तीफा देकर इस साल 14 मार्च को गोवा का मुख्‍यमंत्री पद संभाला था। 23 अगस्‍त को पणजी और वल्‍पोई विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: बहू की खातिर मां ने बेटे का ही घोंट दिया गला, जानिए क्‍यों हुई ऐसा करने को मजबूर