Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तर भारतीयों पर दिए रिजिजू के बयान पर भड़के अरविंद केजरीवाल

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2015 09:29 AM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू उत्‍तर भारतीयों पर दिए बयान पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्‍होंने ट्वीट कर रिजिजू से अपील की है कि वह देश के लोगों को उत्‍तर और दक्षिण भारतीयों में न बांटें। गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय मत्री

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू उत्तर भारतीयों पर दिए बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर रिजिजू से अपील की है कि वह देश के लोगों को उत्तर और दक्षिण भारतीयों में न बांटें। गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय मत्री ने कहा था कि वह दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल के इस बयान से सहमत हैं कि उत्तर भारतीयों को नियम-कायदे तोड़ने में गर्व महसूस करते हैं और उन्हें ऐसा करके मजा आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से जुड़े विषयों पर एक थिंक टैंक के उद्घाटन कार्यक्रम से इतर बुधवार को रिजिजू ने राजनीतिक रूप से विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि कुछ साल पहले दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल के बयान से वह इत्तेफाक रखते हैं। रिजिजू ने बताया कि तब उन्होंने कहा था कि उत्तर भारत के लोगों को नियम तोड़ने में मजा आता है। हालांकि शाम होते-होते उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। लेकिन मेरा मानना है कि उनकी बात सही थी।

    रिजिजू ने कहा, 'यहां के लोग एक पुलिस अधिकारी को धमकाना दिलेरी समझते हैं। इसका मतलब है, पूरे समाज को बदलने की जरूरत है। हर बात के लिए पुलिस को दोष देना ठीक नहीं। बहुत से लोग कहते हैं कि पुलिस बहुत रूखा व्यवहार करती है। पुलिस तभी बेरुखी से पेश आती है जब कोई नागरिक अनुशासनहीनता करता है। लेकिन यहां एक आम कहावत है कि डंडा जब तक नहीं पड़ेगा लोग सुधरते ही नहीं हैं। लेकिन अगर नागरिक ठीक नहीं हैं, अनुशासनहीन हैं, दस बार बोलने के बाद नहीं मानते हैं तो फिर डंडा तो चलाना पड़ेगा।'

    ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता नवीन पटेल और महिला नेता में चले लात-घूंसे

    गृहराज्य मंत्री का यह बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान के जवाब में आया है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली पुलिस सर्वाधिक भ्रष्ट है। उन्होंने कहा, 'केजरीवाल हमेशा कहते हैं कि दिल्ली पुलिस ने ये या वो नहीं किया। लेकिन आप खुद नहीं सुधरेंगे तो पुलिस क्या करेगी।'

    उल्लेखनीय है कि फरवरी 2008 में दिल्ली पूर्व उप राज्यपाल तेजेंदर खन्ना ने यह विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उत्तर और पश्चिम भारत के लोगों की यह विशेषता है कि कानून तोड़ने और नियमों का उल्लंघन करने में वह अपनी शान समझते हैं। हालांकि कांग्रेस और भाजपा के भारी विरोध के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था।

    ये भी पढ़ेंः भाजपा का शिवसेना के साामने करारा जवाब, मोदी के सामने आदित्य ठाकरे भी ऐसे ही झुकेंगे