Move to Jagran APP

महंगा हुआ राजधानी, शताब्दी, दूरंतो का सफर

गुरुवार को जब आप राजधानी, शताब्दी या दूरंतो का टिकट लेंगे या यात्रा करेंगे तो आपको बढ़ी दरों से किराया अदा करना पड़ेगा। इन ट्रेनों की खानपान दरें बढ़ाए जाने के बाद इनके किरायों में 17 अक्टूबर से वृद्धि हो गई है।

By Edited By: Published: Thu, 17 Oct 2013 06:15 AM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2013 06:39 AM (IST)
महंगा हुआ राजधानी, शताब्दी, दूरंतो का सफर

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। गुरुवार को जब आप राजधानी, शताब्दी या दूरंतो का टिकट लेंगे या यात्रा करेंगे तो आपको बढ़ी दरों से किराया अदा करना पड़ेगा। इन ट्रेनों की खानपान दरें बढ़ाए जाने के बाद इनके किरायों में 17 अक्टूबर से वृद्धि हो गई है। पहले की दर से टिकट खरीदकर यात्रा करने वालों को ट्रेन में टीटीई को अतिरिक्त किराया अदा करना होगा। नया टिकट खरीदने वालों को टिकट खिड़की या नेट पर ही नई दरें अदा करनी पड़ेंगी।

loksabha election banner

पढ़ें: रेलवे ने काटी आम आदमी की जेब, 95 रुपये तक बढ़ाया किराया

रेल मंत्रालय अधिकारियों के मुताबिक, कैटरिंग चार्ज में वृद्धि के हिसाब से राजधानी और दूरंतो के किरायों में 0.83 से लेकर 4.77 फीसद तक की वृद्धि हुई है। चूंकि शताब्दी ट्रेनों में खाने का शिड्यूल उनकी समय सारणी के अनुसार तय होता है। इसलिए उनकी विविधतापूर्ण किराया सूची बुधवार रात या गुरुवार सुबह से ही उपलब्ध हो पाएगी।

पहली बार इन ट्रेनों में कांबो मील का नया कॉन्सेप्ट शुरू किया गया है। यानी जिन ट्रेनों में दोपहर और शाम का खाना मिलता है, उनमें यात्री दोनों के बीच का कांबो मील चुन सकते हैं। ऐसे में किराया कम भी हो सकता है। शताब्दी ट्रेनों में राजधानी, दूरंतो के मुकाबले किरायों में ज्यादा वृद्धि संभावित है।

अधिकारियों के मुताबिक, कैटरिंग दरें बढ़ाए जाने के साथ ही खाने की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। गड़बड़ी पाए जाने पर कैटरिंग ठेकेदारों पर ज्यादा कड़ी कार्रवाई के प्रावधान भी किए गए हैं। अब बेस किचन का आइएसओ 22000:2005 प्रमाणित होना जरूरी कर दिया गया है। ब्रांडेड फूड आइटमों को प्रमुखता दी जाएगी। इनका एफपीओ, एगमार्क चिह्नित होना जरूरी होगा। साथ ही, कैटरर्स को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रमाणपत्र भी लेना होगा। रेलवे के अलावा समय-समय पर बेस किचन और फूड आइटमों की स्वतंत्र एजेंसी से भी जांच कराई जाएगी। ट्रेनों में शिकायत पुस्तिका रखना व यात्रियों की मांग पर उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। शिकायत के लिए यात्री टोल फ्री नंबर 1800111321 पर संपर्क कर सकते हैं।

राजधानी, दूरंतो के आज से लागू किराये की टेबल

नए किराये

राजधानी- 2एसी के किराये, प्रतिशत वृद्धि

बेंगलूर राजधानी

22691 एसबीसी-एनजेडएम 3,445.00 , 3,554.00 , 3.16

22692 एनजेडएम-एसबीसी 3,485.00 , 3,570.00 , 2.44

मुंबई राजधानी

12951 बीसीटी-एनडीएलएस 2,435.00 2,510.00 , 3.08

12952 एनडीएलएस-बीसीटी 2,435.00 , 2510.00 , 3.08

हावड़ा राजधानी

12301 एचडब्लू-एच-एनडीएलएस 2,490.00 2,554.00 , 2.57

12302 एनडीएलएस-एचडब्लू-एच 2,490.00 2,554.00 , 2.57

भुवनेश्वर राजधानी

22811 बीबीएस-एनडीएलएस 2,885.00 , 2,909.00 , 0.83

22812 एनडीएलएस-बीबीएस 2,870.00 , 2,957.00 , 3.03

डिब्रूगढ़ राजधानी

12423 डीबीआरटी-एनडीएलएस 3,545.00 , 3,683.00 , 3.89

12424 एनडीएलएस-डीबीआरटी 3,620.00 , 3,724.00 , 2.87

गुवाहाटी राजधानी

12423 जीएचवाई-एनडीएलएस 3,075.00 , 3,174.00 , 3.22

12424 एनडीएलएस-जीएचवाई 3,150.00 , 3,265.00 , 3.65

निजामुद्दीन-एर्नाकुलम दूरंतो

12283 ईआरएस-एनजेडएम 4,035.00 , 4,058.00 , 0.57

12284 एनजेडएम-ईआरएस 3,860.00 , 4044.00 , 4.77।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.