बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में करीब 300 आतंकियों ने की घुसपैठ
आईजी हसन ने कहा कि आने वाले दिनों में कई आंतकी घटनाएं हो सकती हैं लेकिन सीआरपीएफ किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

नई दिल्ली। हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में करीब 300 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं वहीं 100 के करीब स्थानीय नौजवान आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं जिन्हें शोपिया और कुलगाम के जंगलों में ट्रेनिंग दी जा रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर का दावा है कि बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में घुसपैठ के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
सीआरपीएफ के आइजी जुल्फीकार हसन के मुताबिक ' इन दिनों हम दो मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, पहला लॉ एंड आर्डर जो पिछले कुछ समय से काफी खराब हो गया है और दूसरी चुनौती है आतंकी घटनाएं, आने वाले दिनों में आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी हो सकती है।'
आईजी हसन ने कहा कि आने वाले दिनों में कई आंतकी घटनाएं हो सकती हैं लेकिन सीआरपीएफ किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
आइजी हसन ने कहा कि आतंकी दो तरह के होते हैं। पहली तरह के आतंकी फिदायिन होते हैं जो अपने दिमाग में एक निश्चित समय और निश्चित लक्ष्य को लेकर चलते हैं, वहीं दूसरे तरह के आतंकी वो होते हैं जो सीमापार से आते हैं, स्थानीय लोगों और नौजवानों की आतंकी कैंपों में भर्ती करते हैं, कुछ महीने रहते हैं और फिर वापस चले जाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।