Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में करीब 300 आतंकियों ने की घुसपैठ

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 05:54 PM (IST)

    आईजी हसन ने कहा कि आने वाले दिनों में कई आंतकी घटनाएं हो सकती हैं लेकिन सीआरपीएफ किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में करीब 300 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं वहीं 100 के करीब स्थानीय नौजवान आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं जिन्हें शोपिया और कुलगाम के जंगलों में ट्रेनिंग दी जा रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर का दावा है कि बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में घुसपैठ के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ के आइजी जुल्फीकार हसन के मुताबिक ' इन दिनों हम दो मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, पहला लॉ एंड आर्डर जो पिछले कुछ समय से काफी खराब हो गया है और दूसरी चुनौती है आतंकी घटनाएं, आने वाले दिनों में आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी हो सकती है।'

    आईजी हसन ने कहा कि आने वाले दिनों में कई आंतकी घटनाएं हो सकती हैं लेकिन सीआरपीएफ किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    आइजी हसन ने कहा कि आतंकी दो तरह के होते हैं। पहली तरह के आतंकी फिदायिन होते हैं जो अपने दिमाग में एक निश्चित समय और निश्चित लक्ष्य को लेकर चलते हैं, वहीं दूसरे तरह के आतंकी वो होते हैं जो सीमापार से आते हैं, स्थानीय लोगों और नौजवानों की आतंकी कैंपों में भर्ती करते हैं, कुछ महीने रहते हैं और फिर वापस चले जाते हैं।

    पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक भी जवान को छुआ तो कड़ा सबक सिखाएंगे: एडीजी