Move to Jagran APP

राष्ट्रवाद की प्रखर प्रतिमूर्ति थे नरेंद्र मोहन

अभिव्यक्ति के सतरंगी सोपान से सजी संवादी के दूसरे दिन शनिवार को सबसे पहले बात चली दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक स्वर्गीय नरेंद्र मोहन जी की।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Sun, 11 Oct 2015 05:18 AM (IST)Updated: Sun, 11 Oct 2015 05:25 AM (IST)

लखनऊ [ब्यूरो]। अभिव्यक्ति के सतरंगी सोपान से सजी संवादी के दूसरे दिन शनिवार को सबसे पहले बात चली दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक स्वर्गीय नरेंद्र मोहन जी की। शनिवार को ही उनका जन्मदिवस था। ब़$डे होते बच्चों से लेकर नरेंद्र मोहन जी के साथ काम कर चुके सयाने तक उत्साहित थे। किसी के पास उनके अनूठे संस्मरण थे तो कोई चंद पंक्तियों से श्रद्धांजलि देने को उतावला था।

loksabha election banner

भारतेंदु नाट्य अकादमी में संवादी के मंच पर मौजूद थे नरेंद्र मोहन जी के साथ पत्रकारिता से लेकर राज्यसभा तक में सहयोगी रहे पूर्व सांसद राजनाथ सिंह 'सूर्य ' बोले- उन्हें 1964 में देखा था। किसी काम से कानपुर गए थे, उनके पिताजी पूर्णचंद्र गुप्त से मिलने। बातचीत चल रही थी कि इसी बीच एक सुदर्शन युवक कमरे में आया और तर्कपूर्ण ढंग से अखबार के बारे में बात करने लगा। राजनाथ सिंह 'सूर्य ' प्रभावित हुए। धीरे से बगल वाले से पूछा कि ये कौन हैं, तो पता चला कि पूर्णचंद्र गुप्त जी के सुपुत्र हैं। फिर मौका मिला एक साथ राज्यसभा जाने का। यहां नरेंद्र मोहन जी के व्यक्तित्व के एक और पहलू से परिचय हुआ। एक तरफ व्यावसायिकता का दबाव और उसी बीच पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने का आश्चर्यजनक सामंजस्य नरेंद्र मोहन जी में नजर आया। राजनाथ कहते हैं- यूं तो नरेंद्र मोहन गुप्त जी अखबार के मालिक थे, लेकिन बतौर राज्यसभा सदस्य भी उनकी सक्रियता गजब की थी। सभी राजनीतिक दलों से उनके संबंध थे और सभी लोग उनको मानते भी खूब थे। फिर भी उन्होंने कभी लेखन से समझौता नहीं किया। जब लिखते थे तो न कोई संबंध उनके आड़े आता था और न ही किसी का कोई दबाव उनके शब्द बदल पाता था। उन्होंने अपने लिए जो लक्ष्य तय किया था, उससे कभी डिगे नहीं। लेखन की उनमें ऐसी ललक थी कि राज्यसभा का सत्र खत्म होते ही वह दिल्ली में जागरण कार्यालय पहुंच जाते थे और वहीं से संपादकीय लिख कर जारी कर देते थे।

पत्रकारिता, राजनीति, साहित्य, समाज और जनमानस की नब्ज समझने की सलाहियत के किस्सों के बीच राजनाथ सिंह 'सूर्य ' ने नरेंद्र मोहन जी की दूरदृृष्टि का भी एक किस्सा छेड़ दिया। पिछली सदी के आठवें और नौवें दशक में जब देश के दस प्रमुख अखबारों में किसी हिंदी अखबार का नाम नहीं होता था, ऐसे ही एक दिन राजनाथ सिंह 'सूर्य ' टॉप टेन अखबारों की सूची लेकर नरेंद्र मोहन जी के सामने बैठ गए। उनसे बोले- भाई साहब..., इसमें अंग्रेजी के अलावा मलयालम से लेकर कई अन्य भाषषाओं का तो नाम है, लेकिन हिंदी का कोई नहीं है। तब, नरेंद्र मोहन जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था कि राजनाथ देखना...एक दिन हिंदी का अखबार देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार होगा। बकौल राजनाथ सिंह 'सूर्य '- नरेंद्र मोहन जी की इसी दूरदृृष्टि ने दैनिक जागरण को दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार बना दिया। यही वजह है कि तमाम व्यावसायिकता व अर्थिक प्रभाव के बावजूद जागरण में ही खबरों की धार देखने को मिलती है। दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश के एसोसिएट एडिटर आशुतोषष शुक्ल ने राजनाथ सिंह 'सूर्य ' के साथ अपने अनुभव साझा किए।

दीप प्रज्ज्वलित कर किया नमन

संवादी के दूसरे दिन की शुरुआत जागरण समूह के पूर्व प्रधान संपादक नरेंद्र मोहन गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.