Move to Jagran APP

माइक्रोमैक्स का बजट कैनवस ए1 ए क्यू4502 6,039 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध

माइक्रोमैक्स का एंड्रायड वन स्मार्टफोन, कैनवस ए1, दोगुनी 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दोबारा लांच हुआ है। माइक्रोमैक्स कैनवस ए1 ए क्यू4502 कंपनी की साइट पर लिस्टेड हुआ, लेकिन यह बिक्री के लिए थर्ड पार्टी इ-कॉमर्स वेबसाइट इबे पर बिक्री के लिए 6,039 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2015 10:35 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2015 10:38 AM (IST)
माइक्रोमैक्स का बजट कैनवस ए1 ए क्यू4502 6,039 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध

माइक्रोमैक्स का एंड्रायड वन स्मार्टफोन, कैनवस ए1, दोगुनी 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दोबारा लांच हुआ है। माइक्रोमैक्स कैनवस ए1 ए क्यू4502 कंपनी की साइट पर लिस्टेड हुआ, लेकिन यह बिक्री के लिए थर्ड पार्टी इ-कॉमर्स वेबसाइट इबे पर बिक्री के लिए 6,039 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है।

loksabha election banner


सितंबर में लांच हुए कैनवस ए1 ए क्यू4501 और कैनवस ए1 ए क्यू4502 के बीच सबसे बड़ा अन्तर यह है कि पहले वेरिएंट की 4जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, अभी के वेरिएंट में 8जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में बदल गई है। यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर कमाल का चलता है, जबकि ओरिजनल ए क्यू4501 मॉडल अब भी एंड्रायड 4.4.4 किटकैट पर शिप हो रहा है, यद्दपि एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप अपडेट ओटीए पर उपलब्ध है।


हैंडसेट के मॉडल नबंर और इनबिल्ट स्टोरेज से अलग, माइक्रोमैक्स कैनवस ए1 ए क्यू 4502 में 4.5 इंच (480गुणा854 पिक्सल) आइपीएस एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट, एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीआरएस/इडीजीइ, 3जी और 1700 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल4, 6इंच डिस्प्ले के साथ ऑनलाइन उपलब्ध


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.