Move to Jagran APP

दलित विरोधी हैं माया-मुलायम : पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने मायावती और मुलायम सिंह यादव को दलितों का सबसे बड़ा विरोधी बताया।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2015 09:53 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2015 10:05 PM (IST)

फैजाबाद, जागरण संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने मायावती और मुलायम सिंह यादव को दलितों का सबसे बड़ा विरोधी बताया।

कहा, दलितों की प्रोन्नति में आरक्षण की बाधा के लिए बसपा प्रमुख की लापरवाही ही जिम्मेदार है। उन्होंने समय से अदालत में शपथ-पत्र नहीं दाखिल किया था, जबकि लोकसभा में यह मामला मुलायम ¨सह के विरोध की वजह से लंबित होता रहा।

जिले के गुलाबबाड़ी मैदान में आयोजित दलित महापंचायत में मायावती पर हमलावर होते हुए कहा कि बसपा प्रमुख ने दलितों को जितना ठगा है, उतना किसी घोषित दलित विरोधी ने भी नहीं ठगा होगा। वे चुनाव के पहले तिलक-तराजू का नारा उछालकर दलितों का वोट लेती रही हैं, लेकिन चुनाव बाद दलितों की सुध तक नहीं ली।

पासवान ने कहा कि आज दो तरह का भारत है, एक गरीब का और दूसरा अमीरों का। जो जूता बनाता है, उसके बेटे के पैर में चप्पल नहीं है और जो गंदगी साफ करता है, वह सर्वाधिक गंदगी में रहता है। उन्होंने कहा कि वो उस घर में दिया जलाने चले हैं, जहां सदियों से अंधेरा रहा है।

इस दिशा में उन्होंने अपने प्रयासों की जानकारी दी और एलान किया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बाद दलितों के हित में सर्वाधिक प्रयास लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने ही किया है। भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि समाज में न कोई छोटा है और न बड़ा। प्रधानमंत्री मोदी जी हों या पासवान। सभी दलितों और पिछड़ों को आगे लाने का काम कर रहे हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.