Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लश्कर का टॉप कमांडर एनकाउंटर में ढेर, 20 लाख का था इनाम

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2015 10:58 AM (IST)

    कुलगाम में लश्कर के टॉप कमांडर अबू कासिम को मार गिराए जाने के मामले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अबू कासिम ऊधमपुर में बीएसएफ बस पर हमले का मास्टरमाइंड था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के राजेंद्रन ने कहा कि लश्कर कमांडर कासिम के खात्मे से आतंकियों की कमर तोड़ने

    Hero Image

    श्रीनगर। कुलगाम में लश्कर के टॉप कमांडर अबू कासिम को मार गिराए जाने के मामले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अबू कासिम ऊधमपुर में बीएसएफ बस पर हमले का मास्टरमाइंड था। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के राजेंद्रन ने कहा कि लश्कर कमांडर कासिम के खात्मे से आतंकियों की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को खांडीपोरा में हुई मुठभेड़ में अबू कासिम को मार गिराया गया था। पाकिस्तान के भावलपुर का रहने वाला कासिम अपने एक सहयोगी के साथ एक मकान में शरण ले रखा था। सुरक्षाबलों ने पुख्ता जानकारी के मकान को अपने कब्जे में लिया और उसे मार गिराने की कार्रवाई शुरू की।

    सेना के इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस पैरा मिलिट्री के जवानों ने हिस्सा लिया। इससे पहले अबू कासिम उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में हुए मुठभेड़ में बच निकलने में कामयाब रहा था, हालांकि उस मुठभेड़ में अल्ताफ लैपटॉप के नाम से मशहूर एसआई अल्ताफ शहीद हो गए थे।

    जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक कासिम उत्तर कश्मीर के बाद दक्षिण कश्मीर में पैर पसारने की कोशिश में जुटा हुआ था। शोपियां और कुलगाम के जंगलों से वो आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा था।

    कासिम ऊर्फ अबुर रहमान के सिर पर 20 लाख रुपए का इनाम था। ऊधमपुर में बीएसएफ बस पर हमले के दौरान दो सैनिक शहीद हो गए थे हालांकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया था। उसी हमले में नावेद नाम के एक आतंकी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया था।