Move to Jagran APP

केरल में इस कारण तंग आकर किसान ने दे दी जान

राज्‍य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। किसान एक सरकारी कार्यालय में फंदे पर लटका पाया गया।

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Thu, 22 Jun 2017 02:37 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 02:42 PM (IST)
केरल में इस कारण तंग आकर किसान ने दे दी जान

कोझिकोड, एनआइ। केरल के कोझिकोड में 57 वर्षीय एक किसान ने आत्‍महत्‍या कर ली। राजस्‍व अधिकारियों ने उसका भूमि कर लेने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। घटना चेम्‍बंदु गांव की है। केपी जॉय ने फांसी लगाकर जान दे दी। कई कोशिशों के बावजूद राजस्‍व अधिकारियों ने उसका भूमि कर लेने से मना कर दिया था। राज्‍य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

जॉय बुधवार रात सरकारी कार्यालय में फंदे पर लटके पाए गए, जहां वह और उनके परिवार वाले पिछले दो सालों से राजस्‍व अधिकारियों से जूझ रहे थे। घटना को लेकर भारी जनाक्रोश के बाद विलेज असिस्‍टेंट सिरीश को सस्‍पेंड कर दिया गया। वहीं राज्‍य राजस्‍व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिला कलेक्‍टर को पूरी घटना का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ जरूरी कदम उठाया जाएगा।

उधर, राज्य विद्युत मंत्री एमएम मणि ने मृतक किसान के परिजनों से उसके आवास पर मुलाकात की और उन्‍हें आश्‍वस्‍त किया कि न्‍याय जरूर मिलेगा। गौरतलब है कि कई जगहों पर राजस्‍व अधिकारी द्वारा तमाम तकीनीकी खामियों का हवाला देते हुए भूमि कर लेने से इंकार करने की रिपोर्टें सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: इस कैबिनेट मंत्री का आखिर क्‍यों बदलता रहता है लुटियंस बंगला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.