Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के लिए जशोदाबेन का व्रत, नहीं खाएंगी चावल, रहेंगी नंगे पांव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Apr 2014 09:01 AM (IST)

    जिन 62 वर्षीय जशोदाबेन को लेकर कांग्रेस मोदी पर हमलावर हो रही है वह मीडिया के हो-हल्ले से दूर नमो के पीएम बनने के लिए विशेष व्रत रख रही हैं। फिलहाल चार धाम यात्रा पर गई जशोदाबेन के सबसे छोटे भाई कमलेश मोदी ने बताया कि उनकी बहन ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की मन्नत मांगी है और इसके लिए ऐसा होने तक चाव

    नई दिल्ली। जिन 62 वर्षीय जशोदाबेन को लेकर कांग्रेस मोदी पर हमलावर हो रही है वह मीडिया के हो-हल्ले से दूर नमो के पीएम बनने के लिए विशेष व्रत रख रही हैं। फिलहाल चार धाम यात्रा पर गई जशोदाबेन के सबसे छोटे भाई कमलेश मोदी ने बताया कि उनकी बहन ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की मन्नत मांगी है और इसके लिए ऐसा होने तक चावल नहीं खाने और नंगे पांव रहने का व्रत लिया है। शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी जशोदाबेन शादीशुदा महिला की तरह रहती हैं व मोदी से जुड़ी खबरों को चाव से देखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि जशोदाबेन से मोदी की शादी तकरीबन 46 साल पहले 1968 में हुई थी। उस वक्त जशोदाबेन महज 17 साल की थीं। कुछ साल पहले जब मोदी के वैवाहिक जीवन को लेकर खबरें उठने लगीं तो मीडिया भी जसोदाबेन की चौखट पर जा पहुंचा। उस वक्त उन्होंने बड़ी संजीदगी के साथ किसी को भी साक्षात्कार देने से मना कर दिया, लेकिन मीडिया की भावनाओं को भी नाराज नहीं होने दिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे अपने पति से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि मेरा बालविवाह हुआ था।

    कांग्रेस ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी कांग्रेस की गुजरात इकाई ने नरेंद्र मोदी पर शादीशुदा होने को लेकर कई सालों तक लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। साथ ही हलफनामे में गलत जानकारी देने को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि 2002, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनावों में मोदी ने पत्नी का कॉलम खाली छोड़ दिया था। ताजा हलफनामे में उन्होंने जशोदाबेन को पत्नी माना है लेकिन उनकी आय और उनके पैन नंबर के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस तरह से वह अभी भी लोगों से तथ्य छिपा रहे हैं। हम चुनाव आयोग से न सिर्फ उनकी लोकसभा बल्कि गत विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारी भी रद करने की मांग करेंगे। हलफनामे में गलत जानकारी देना अपराध है, इसलिए हम उनके कानूनी कार्रवाई का विकल्प को तलाशेंगे।

    पढ़ें: वोट बैंक की राजनीति कर रहीं ममता : मोदी

    पढ़ें: मोदी की पत्‍‌नी पर गरमाई सियासत

    comedy show banner
    comedy show banner