श्री श्री रविशंकर की शांति वार्ता के प्रस्ताव पर IS ने भेजी सिर कटे शव की फोटो!
श्री श्री रविशंकर के आइएसआइएस से बातचीत के प्रस्ताव के बदले आंतकी संगठन ने सिर कटे व्यक्ति का शव की फोटो भेज दी है।
नई दिल्ली। आतंकियों से बातचीत करने जा रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। रविशंकर ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) से वार्ता शुरू करने की कोशिश की थी लेकिन आतंकी संगठन ने एक सिर कटे व्यक्ति की तस्वीर भेजकर इस प्रयास को रोक दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह से ISIS के साथ मेरे शांति के प्रयास का अंत हो गया।उन्होंने कहा ''मुझे लगता है कि आइएसआइएस कोई पीस टॉक नहीं चाहता।''इसलिए उससे आर्मी को निपटना चाहिए।
यौन दासी नहीं बनने पर आइएस ने की 250 लड़कियों की हत्या
आध्यात्मिक गुरु ने क्षेत्र के उग्रवादी संगठनों से सरकार से शांति वार्ता करने का आग्रह किया।59 वर्षीय रविशंकर ने कहा कि उनका मकसद सभी संस्कृतियों, धर्मों, मतों और विचारधाराओं को एक साथ जोड़ना है।
जानिए, क्यों अपने लड़ाकों को मारकर उनकी किडनी और दिल निकाल रहा है IS
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।