Move to Jagran APP

रेलवे में ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू, मिलेगा डोमिनोज-बीकानेर का स्वाद भी

ई-कॉमर्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भारतीय रेलवे के कैटरिंग एवं पर्यटन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने ई-कैटरिंग सर्विस की शरुआत की है। इस सुविधा के तहत रेल यात्रियों को अपने मनपसंद खाना या फास्टफूड ऑर्डर करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

By Jagran News NetworkEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2015 12:53 PM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2015 01:39 PM (IST)

कोलकाता। ई-कॉमर्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भारतीय रेलवे के कैटरिंग एवं पर्यटन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने ई-कैटरिंग सर्विस की शरुआत की है। इस सुविधा के तहत रेल यात्रियों को अपने मनपसंद खाना या फास्टफूड ऑर्डर करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यानि आप ट्रेन में ही बैठे-बैठे डोमिनोज, हल्दीराम, बीकानेरवाला, केएफसी जैसी तमाम कंपनियों के खाने या फास्टफूड ऑर्डर कर सकते हैं।

फिलहाल इस महात्वाकांक्षी योजना के पहले चरण में इसे 45 जगहों पर शुरू किया गया है। इनमें ईस्ट जोन में हावड़ा, सियालदाह, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, खड़गपुर, न्यू जलपाईगुड़ी और मुगलराय शामिल है। इसके अलावा दिल्ली, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, बंगलौर, मदुरै, अमृतसर, तिरुअनंतपुरम, चंडीगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, जयपुर, बिलासपुर, आनंदविहार, हजरत निजामुद्दीन, लुधियाना, सिकंदराबाद, तिरुपति, विजयवाड़ा, चेन्नई, नागपुर ऐसे कुछ और जगहों पर ये योजना पहले से ही चालू है।

loksabha election banner

बता दें कि ई-कैटरिंग की सुविधा केवल स्टेशनों पर ही उपलब्ध होगी। यानि अगर आप कहीं सफर कर रहे हैं और इन स्टेशनों पर पहुंचने वाले हो तो थोड़ी देर पहले ही खाने की बुकिंग करा लें। बाद में जब आपकी ट्रेन स्टेशन पर पहुंच जाएगी तो आपका खाना आपको मिल जाएगा। फिलहाल चलती ट्रेन में अभी ये सुविधा उपलब्ध नहीं है। ईस्ट जोन के आईआरसीटीसी के जनरल मैनेजर देबाशीष ने बताया कि खाने का ऑर्डर आप फोन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। फोन पर ऑर्डर करने के लिए आपको 0120-2383892-99/ 1800-1034-139 पर कॉल करना होगा। ऑनलाइन खाने के लिए आपको www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर ऑर्डर करना होगा।

इसके अलावा आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर एसएमएस करके भी खाना मंगवा सकते हैं। फोन से Meal लिखकर अपने सीट और पीएनआर नंबर की जानकारी के साथ 139 पर एसएमएस कर दें। खाना ऑर्डर करते वक्त आप कैश ऑन डिलीवरी या ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.