Move to Jagran APP

आधुनिक तकनीक से लैस आइएनएस तिहायु नौसेना में शामिल

भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ गई है। फॉलो ऑन वॉटर जेट फास्ट अटैक क्रॉफ्ट (एफओ-डब्ल्यूजेएफएएसी) श्रेणी की शिप आइएनएस तिहायु को बुधवार को

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Thu, 20 Oct 2016 12:12 AM (IST)Updated: Thu, 20 Oct 2016 02:52 AM (IST)
आधुनिक तकनीक से लैस आइएनएस तिहायु नौसेना में शामिल

जागरण न्यूज नेटवर्क, कोलकाता: भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ गई है। फॉलो ऑन वॉटर जेट फास्ट अटैक क्रॉफ्ट (एफओ-डब्ल्यूजेएफएएसी) श्रेणी की शिप आइएनएस तिहायु को बुधवार को ईस्टर्न नेवल कमांड के प्रमुख एचसीएस बिष्ट की मौजूदगी में नौसेना में शामिल किया गया। इसका इस्तेमाल गश्त व बचाव अभियान के अलावा समुद्री लुटेरों के खिलाफ किया जा सकेगा।

loksabha election banner

यह ईस्टर्न फ्लीट में शामिल किया गया छठा डब्ल्यूजेएफएएसी है। इनमें से चार चेन्नई जबकि तिहायु समेत दो विशाखापत्तनम में तैनात किए जाएंगे। समारोह में रियर एडमिरल एके वर्मा और भारतीय नौसेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस जंगी जहाज को कोलकाता की कंपनी गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने बनाया है। कंपनी ने नौसेना को यह जंगी जहाज इस साल 30 अगस्त को सौंपा था। अंडमान के एक द्वीप तिहायु का नाम इसे यह नाम दिया गया है। कंपनी इससे पहले 10 डब्ल्यूजेएफएएसी श्रेणी के जहाज नौसेना को 2009 से 2011 के बीच सौंप चुकी है।

यह है खासियत

315 टन वजन वाले इस जंगी जहाज में बेहद आधुनिक मशीनरी कंट्रोल सिस्टम और वॉटर जेट्स लगे हैं। ये शिप अधिकतम 35 नॉट्स यानी 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते हैं। समुद्री निगरानी को बेहतर बनाने के लिए इसमें आधुनिकतम संचार उपकरण और रडार लगे हुए हैं। इसमें लगे मरीन डीजल इंजन 2720 किलोवॉट की पावर पैदा करते हैं। इसमें स्वदेशी 30एमएम गन लगी हुई है।

पढ़ें- तनाव के बीच दोस्ती के माहौल में मिले भारत और चीन के सैनिक

पढ़ें- स्मार्ट सिटी से रेलवे स्टेशन भी बनेंगे स्मार्ट, दोनों मंत्रालय के बीच हुआ ये करार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.