Move to Jagran APP

रोहित की खुदकुशी पर बोलीं स्मृति, कहा- दलित बनाम गैर दलित मामला नहीं

रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले पर स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करती हूं। यह दलित बनाम गैर दलित मामला नहीं है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2016 03:53 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2016 09:01 PM (IST)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने तथ्यों के दम पर विपक्ष के आरोपों को झुठला दिया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद हनुमंत राव का वह पत्र भी पेश किया, जिसमें उन्होंने इसी विश्वविद्यालय में वंचितों की आत्महत्या का मामला उठाते हुए जांच की मांग की थी।

विपक्ष की ओर से इस मामले को गरमाए जाने के बाद बुधवार को चार मंत्रियों ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार का पक्ष रखा। इनमें स्मृति के साथ भाजपा के प्रमुख दलित चेहरों में एक सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत के अलावा वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विजय सांपला भी मौजूद थे। स्मृति ने कहा कि यह मामला दलित बनाम गैर दलित का नहीं है। रोहित के खिलाफ हमले की शिकायत जिस छात्र ने की थी, वह भी पिछड़ी जाति का ही है।

विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की जिस उप समिति ने छात्र पर कार्रवाई की सिफारिश की थी, उसमें भी एक वरिष्ठ दलित प्रोफेसर शामिल थे। होस्टल के वार्डन भी दलित थे। यहां तक कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद का गठन पिछली सरकार के दौरान ही हुआ था। ईरानी ने कहा कि इन तथ्यों के बावजूद जान-बूझकर इसे दलित बनाम गैर दलित का मुद्दा बनाकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है।

इस मामले में मंत्रालय की ओर से विश्वविद्यालय को पत्र लिखे जाने को लेकर भी स्मृति ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि सांसद जैसे अति महत्वपूर्ण लोगों के हर पत्र पर मंत्रालय को संबंधित संस्थान से जानकारी लेनी पड़ती है। कांग्रेस सांसद हनुमंत राव ने भी नवंबर 2014 में पत्र लिखकर हैदराबाद विश्वविद्यालय में वंचितों की आत्महत्या का मामला उठाया था।

इस पत्र पर भी उनके मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को छह रिमाइंडर भेजे थे। ईरानी ने बताया कि मंत्रालय की ओर से तथ्यों का पता लगाने के लिए भेजी गई टीम बुधवार रात को लौट आएगी। इस टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही वे कुछ कहना चाहेंगी। स्मृति ईरानी ने छात्र का सुसाइड नोट दिखाते हुए कहा, यह जाति संघर्ष नहीं। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में बंडारु दत्तात्रेय या यूनिवर्सिटी के किसी अधिकारी का नाम नहीं है। हैदराबाद विवि में कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा, देश भर में छात्रों को भड़काने की कोशिश हो रही है।

स्मृति इरानी के खिलाफ प्रदर्शन

छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी मामले में भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताअों ने प्रदर्शन कर एचअारडी मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ नारेबाजी की।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.