Move to Jagran APP

महराजगंज में मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, हादसा टला

घुघली रेलवे स्टेशन के पास नरकटियागंज की तरफ से आ रही मालगाड़ी के चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। बताते हैं कि सोमवार की रात में 1.55 बजे जिस ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी, उसी ट्रैक पर गोरखपुर की तरफ से भी एक मालगाड़ी आकर रुकी थी। मालगाड़ी खड़ी देख नरकटियागंज की तरफ से आ रही मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते उसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर डीआरएम अजय विजय गर्गी पहुंच गए हैं

By Edited By: Published: Tue, 26 Aug 2014 10:37 AM (IST)Updated: Tue, 26 Aug 2014 01:07 PM (IST)

महराजगंज। घुघली रेलवे स्टेशन के पास नरकटियागंज की तरफ से आ रही मालगाड़ी के चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। बताते हैं कि सोमवार की रात में 1.55 बजे जिस ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी, उसी ट्रैक पर गोरखपुर की तरफ से भी एक मालगाड़ी आकर रुकी थी। मालगाड़ी खड़ी देख नरकटियागंज की तरफ से आ रही मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते उसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर डीआरएम अजय विजय गर्गी पहुंच गए हैं।

loksabha election banner

गोरखपुर नरकटियागंज रेल रूट पर यातायात ठप है। इसी रूट से आज से वैशाली सहित कई ट्रेनें भी चलाई जानी थीं, क्योंाकि बैतालपुर से चौरीचौरा के बीच नान इंटरलाकिंग का कार्य होने के कारण उस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को आज से ही गोरखपुर-नरकटियागंज रूट पर डायवर्ट किया जाना था।

रेलवे ने इस रूट के बारे में किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

छपरा -8252129345

सीवान-9304520004

गोरखपुर-0551 2204893 और 65937(आरएलवाइ)

भटनी -7398924290

कप्ताननगंज -05512463771

थावे -8083179155

पनियहवा-05512465016

पढ़ें: पांच वर्षो के दौरान हर पांचवें दिन पटरी से उतरी रेल

पढ़ें: छपरा-मऊ रेलखंड पर क्षतिग्रस्त ट्रैक से गुजर गई ट्रेनें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.