Move to Jagran APP

हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार 11 जजों ने एक साथ ली शपथ

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ 11 नए न्यायाधीशों विवेक रूसिया, सुश्रुत धर्माधिकारी, विवेक अग्रवाल, अतुल श्रीधरन, आनंद पाठक, नंदिता दुबे, वेदप्रकाश, अनुराग श्रीवास्तव, एचपी सिंह, एके जोशी और जेपी गुप्ता ने शपथ ग्रहण की।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Fri, 08 Apr 2016 03:52 AM (IST)Updated: Fri, 08 Apr 2016 07:27 AM (IST)

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ 11 नए न्यायाधीशों विवेक रूसिया, सुश्रुत धर्माधिकारी, विवेक अग्रवाल, अतुल श्रीधरन, आनंद पाठक, नंदिता दुबे, वेदप्रकाश, अनुराग श्रीवास्तव, एचपी सिंह, एके जोशी और जेपी गुप्ता ने शपथ ग्रहण की।

loksabha election banner

इससे पूर्व 1988 में एक साथ 7 और 2003 में एक साथ 9 न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे। गुरुवार को अपरान्ह 2.30 बजे हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तीन घंटे तक चला, इस दौरान गजब का उत्साह देखने को मिला। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर के साथ जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर के सभी न्यायाधीशगण मंचासीन रहे। उनके साथ आगे की पंक्ति में नवनियुक्त न्यायाधीश विराजमान थे।

ऐसे हुआ आयोजन

सर्वप्रथम हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनोहर ममतानी ने महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की ओर से जारी नियुक्ति आदेश (वारंट) का वाचन किया। इसके बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर ने एक-एक करके सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों को परम्परागत तरीके से शपथ ग्रहण कराई।

आभार जताया, भरोसा दिलाया

सभी 11 नए न्यायाधीशों ने ईश्वर, गुरु और माता-पिता व सहयोगियों के प्रति आभार जताया। साथ ही मुख्य न्यायाधीश श्री खानविलकर व सीजेआई श्री ठाकुर द्वारा किए गए भरोसे की कसौटी पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। इंदौर के दोनों वकीलों ने पूर्व प्रशासनिक न्यायाधीश शांतनु केमकर द्वारा अपना नाम सुझाए जाने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की। जबलपुर के तीनों वकीलों ने सीजे को साधुवाद दिया।

जीवनवृत्त रेखांकित किया, शुभकामनाएं दीं

अगले चरण में मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रवीश चन्द्र अग्रवाल, भारत के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल जिनेन्द्र कुमार जैन, एमपी स्टेट बार कौंसिल के वरिष्ठ सदस्य राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन तदर्थ कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र दत्त, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आरपी अग्रवाल, सीनियर एडवोकेट्स कौंसिल के टीएस रूपराह ने अतिरिक्त न्यायाधीश बजाए गए जबलपुर के अधिवक्ता विवेक रूसिया, सुश्रुत धर्माधिकारी व विवेक अग्रवाल, इंदौर के अधिवक्ताद्वय अतुल श्रीधरन व आनंद पाठक और ग्वालियर की अधिवक्ता नंदिता दुबे के साथ-साथ न्यायिक अधिकारी से हाईकोर्ट जज बनाए गए वेदप्रकाश, अनुराग श्रीवास्तव, एचपी सिंह, एके जोशी और जेपी गुप्ता के जीवनवृत्त का उल्लेख किया।

परिजन व मित्रगण रहे मौजूद

नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिजन व मित्रगण 2 बजे से ही सभागार में एकत्र हो गए थे। इनकी संख्या अधिक होने के कारण कुर्सी न मिलने वाले कई वकील कुर्सियों से वंचित रह गए। इसके बावजूद उत्साह बरकरार रहा और वे गेट के पास खड़े होकर गरिमामय आयोजन के साक्षी बने। इस बार हाईकोर्ट की स्क्रीन्स के जरिए भी शपथग्रहण समारोह का दीदार करने की विशेष व्यवस्था दी गई।

अब हो गए कुल 39 जज

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर और खंडपीठ द्वय इंदौर व ग्वालियर में कुल स्वीकृत पदों 53 के मुकाबले महज 29 न्यायाधीश पदस्थ थे। इस तरह 24 पद रिक्त थे। वरिष्ठ न्यायमूर्ति शांतनु केमकर के मुंबई तबादले के कारण रिक्त पद 25 हो गए। गुरुवार को 11 नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही कुल पदस्थ न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 39 हो गई। इस तरह महज 13 पद रिक्त रह गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.