Move to Jagran APP

शीतलहर की चपेट में दिल्ली, टूट गया पांच साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ जबरदस्त बर्फबारी का दौर चल रहा है। ठिठुरन भरी ठंड का यह दौर अभी एक सप्ताह तक जारी रह सकता है।

By Amit MishraEdited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 08:23 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2017 09:06 PM (IST)
शीतलहर की चपेट में दिल्ली, टूट गया पांच साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली [जेएनएन]। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी और शीतलहर ने दिल्ली की फिजा एक बार फिर बदल दी है। अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हुई, वहीं, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंचने के साथ ही 17 जनवरी का दिन पिछले पांच सालों सबसे ठंडा दर्ज किया गया। दिनभर दिल्ली वासी ठिठुरन महसूस करते रहे।

loksabha election banner

मंगलवार को दिनभर धूप-छांव की आंखमिचौली चलती रही। सर्द हवा तो सोमवार शाम से ही चल रही थी। ऐसे में ठिठुरन बढ़ना स्वाभाविक था। सोमवार को अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री दर्ज किया गया था, मंगलवार को यह 4 डिग्री गिर कर 15.7 डिग्री पहुंच गया। न्यूनतम पारा सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। नमी का स्तर अधिकतम 97 और न्यूनतम 74 फीसद दर्ज किया गया।

शीतलहर से कांपा समूचा उत्तर भारत, दिल्ली व जम्मू में सीजन का सबसे ठंडा दिन

कोहरा अधिक नहीं होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहतर ही रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ जबरदस्त बर्फबारी का दौर चल रहा है। दिल्ली में बढ़ी सर्दी उसी का नतीजा है। बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। ठिठुरन भरी ठंड का यह दौर अभी एक सप्ताह तक जारी रह सकता है।

गत पांच वर्षों में 17 जनवरी को अधिकतम पारा

वर्ष तापमान

2016 17
2015 21
2014 18
2013 24
2012 20

नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.