Move to Jagran APP

पुराने कार्यकर्ताओं की सुध लेगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में वजूद खोती जा रही कांग्रेस अब अपने पुराने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की सुध लेगी। स्थापना दिवस पर शनिवार को पूर्व जिला और शहर अध्यक्षों के साथ अनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारी व पार्टी प्रत्याशी रहे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन होगा।

By manoj yadavEdited By: Published: Sat, 27 Dec 2014 08:22 PM (IST)Updated: Sat, 27 Dec 2014 08:28 PM (IST)
पुराने कार्यकर्ताओं की सुध लेगी कांग्रेस

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वजूद खोती जा रही कांग्रेस अब अपने पुराने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की सुध लेगी। स्थापना दिवस पर शनिवार को पूर्व जिला और शहर अध्यक्षों के साथ अनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारी व पार्टी प्रत्याशी रहे कार्यकर्ताओं का अभिनंदन होगा।

loksabha election banner

कांग्रेस के 130वें स्थापना दिवस पर पुराने कार्यकर्ताओं की याद नेतृत्व को यूं ही नहीं आ रही। वर्ष 2009 के बाद उप्र में लगातार पिछड़ती जा रही पार्टी को बचाने में राहुल एवं सोनिया गांधी का करिश्मा काम नहीं कर पा रहा है। गृह प्रदेश होने के बावजूद दोनों शीर्ष नेता अपनी सीटें बामुश्किल बचा पाए और गठबंधन के प्रयोग भी असफल साबित हुए। दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हो सका।

युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वयं प्रकाश गोस्वामी की अगुआई में संगठन में कुर्सी छोड़ो अभियान का डर नेतृत्व का सता रहा है। केंद्र में दस साल सत्तासीन रहने के बावजूद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रह कर पूर्व मंत्रियों द्वारा मनमानी करने और हार के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई न होने के सवाल गंभीर होते जा रहे हैं। उपेक्षित कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आगामी 30 जनवरी को करने के एलान से नेतृत्व में बेचैनी बढ़ी है।

सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में अध्यक्षों को भी हटाने से संगठन में असंतोष चरम पर फैला हुआ। असंतुष्टों को गुस्से का इजहार के लिए बस एक मंच की तलाश थी। तीस जनवरी के सम्मेलन से पहले स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन असंतुष्टों को मनाने की कोशिश माना जा रहा है।

प्रदेश प्रभारी मिस्त्री रहेंगे मौजूद

28 दिसंबर को स्थापना दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय में आहूत समारोह में प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री व निर्मल खत्री मौजूद रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ सेवादल द्वारा ध्वजवंदन व गांधी प्रतिमा स्थल तक पैदल मार्च से किया जायेगा। इसके उपरान्त प्रदेश मुख्यालय पर पुस्तकालय-वाचनालय का शुभारम्भ तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर का अनावरण किया जायेगा।

दूसरे चरण में सम्मान समारोह का शुभारम्भ होगा जिसमें पूर्व जिलाध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों, युवक कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, सेवादल, महिला कांग्रेस के अब तक रहे प्रदेश अध्यक्षों एवं अग्रिम संगठनों के राष्ट्रीय कमेटियों में शामिल नेताओं और पार्टी के चुनाव निशान पर निर्वाचित नेताओं, किसी भी विश्र्वविद्यालय में छात्र संघों के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा।

पढ़ेंः जिताऊ फार्मूले की आस कांग्रेस कार्यकर्ता के पास

पढ़ेंः कांग्रेस की पहली सूची पर आज लगेगी मुहर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.