Move to Jagran APP

अब राजस्थान में लगेगा फिल्म 'पद्मावती' पर बैन

राजपूत समाज में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वसुंधरा राजे सरकार ने भी राजस्थान में बैन लगाने का मानस बनाया है ।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Mon, 20 Nov 2017 07:40 PM (IST)Updated: Mon, 20 Nov 2017 07:40 PM (IST)
अब राजस्थान में लगेगा फिल्म 'पद्मावती' पर बैन

जागरण संवाददाता,जयपुर। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बाद अब राजस्थान सरकार भी संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावती " पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। मंगलवार सुबह तक राज्य सरकार अधिकारिक रूप से फिल्म पर बैन लगाने की घोषणा करेगी। राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मीड़िया को बताया कि खुफिया रिपोर्ट्स मिलने के बाद सरकार फिल्म पर बैन लगाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि सिनेमा एक्ट की धाराओं के तहत फिल्म पर बैन लगाया जाएगा। दिल्ली यात्रा पर गई मुख्यमंत्री के निर्देश पर कटारिया ने इस संबंध में एक बैठक भी ली,जिसमें राज्य के मुख्य सचिव,पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। फिल्म "पद्मावती " पर पड़ौसी राज्यों द्वारा बैन लगाने और राजपूत समाज में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वसुंधरा राजे सरकार ने भी राजस्थान में बैन लगाने का मानस बनाया है। इधर फिल्म "पद्मावती " को लेकर राजस्थान में घमासान जारी है।

नाराज राजपूत समाज को खुश करने के लिए राजस्थान सरकार ने चित्तौड़ दुर्ग में स्थित संग्राहलय में रानी पद्मावती का क्ले मॉडल बनाने की कवायद शुरू की है। राज्य के पुरातत्व विभाग की ओर से संग्राहलय में लगी पेंटिंग्स के आधार पर रानी पद्मनी का क्ले मॉडल बनाया जाएगा,जो हूबहू रानी पद्मावती जैसा प्रतित होगा। राणा रतन सिंह और रानी पद्मावती के समय का कोई चित्र मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है चित्तौड़ दुर्ग में स्थित संग्राहलय में रानी पद्मनी की जो पेंटिंग्स लगी हुई है, उन्ही के आधार पर क्ले मॉडल बनाया जाएगा ।"पद्मावती " को लेकर उठा विवाद अभी जारी है। सोमवार को जयपुर के अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या-16 में फिल्म को लेकर परिवाद दायर हुआ।

कोर्ट में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली,अभिनेत्री दीपिका पादुकोण,अभिनेता रणवीर सिंह,शाहिद कपूर,रजा मुराद सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ परिवाद दिया गया है। जयपुर निवासी भवानी शंकर शर्मा की ओर से दायर परिवाद में कहा गया है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है। बिना सेंसर बोर्ड को फिल्म दिखाए ही इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया । अब परिवाद पर मंगलवार को सुनवाई होगी । इससे पहले भीलवाड़ा में भी भंसाली और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एक परिवाद दायर हो चुका है।

फिल्म का निर्माण शुरू होने से ही पद्मावती का विरोध कर रहे श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने सोमवार को फिर दोहराया कि फिल्म में अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का पैसा लगा हुआ है । उन्होने कहा कि भंसाली की अधिकांश फिल्मों में दाऊद का पैसा लगता है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म को किसी भी हालत में नहीं चलने दिया जाएगा। फिल्म के विरोध में जयपुर,कोटा,उदयपुर,चित्तौड़ सहित कई शहरो में सोमवार को भी प्रदर्शन हुए ।

यह भी पढ़ें: भंसाली व दीपिका पर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेता को नोटिस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.