Move to Jagran APP

मोदी सरकार के तीन साल सिर्फ भाषण और आश्वासन का शासन - कांग्रेस

कमलनाथ ने कहा कि इन तीन सालों में देश के किसानों की बद से बदतर हालत है।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Fri, 26 May 2017 12:20 PM (IST)Updated: Fri, 26 May 2017 12:48 PM (IST)
मोदी सरकार के तीन साल सिर्फ भाषण और आश्वासन का शासन - कांग्रेस

नई दिल्ली,जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने शुक्रवार (26 मई) को तीन साल पूरे कर लिए हैं।आज से तीन साल पहले 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी देश की सत्ता पर काबिज़ हुए थे। बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में एशिया के सबसे लम्बे पुल ढोला-सादिया पुल का उद्घाटन किया। वहीँ दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस के नेता देश भर में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं।

loksabha election banner

कमलनाथ ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को बतौर भाषणबाजी और आश्वासन करार दिया। उनके मुताबिक इन दो उपलब्धियों के अलावा उनके पास कोई उपलब्धियां गिनाने के लिए नहीं है। कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ प्रचार पर है, उनके पास देश के लिए कोई ठोस नीति मौजूद नही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी सरकार के तीन साल पूरे होन के जश्न में दो हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है, जबकि इन तीन सालों में देश के किसानों की बद से बदतर हालत हो गयी है। सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या मोदी सरकार के कार्यकाल में ही की है। किसानों को फसल बीमा योजना का कोई फायदा नहीं मिला है।

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले तीन सालों में कुछ नहीं किया है। मोदी सरकार ने "मेक इन इंडिया", जनधन और स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं के प्रचार पर ध्यान दिया है। कमलनाथ ने काले धन वापसी के वादे पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, "सरकार बताए कि कितना काला धन वापस आया है, साथ ही यह भी बताए कि नोटबंदी से देश को कितना फायदा हुआ।

कमलनाथ के अलावा देशभर में मोदी सरकार के तीन सालों की पोल खोलने को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की जा रही हैं। मोदी सरकार के तीन साल के जश्न में विरोध में कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार के तीन असफल वर्ष की पोल खोल योजना के तहत कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से आज देशभर में प्रेस कांफ्रेंस की जाएंगी। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला की ओर से इसकी एक लिस्ट सौपी गयी है, जो कुछ इस तरह है-

1. अहमदाबाद- अशोक गहलोत
2. भोपाल- मुकुल वासनिक
3. भुवनेश्वर- राजीव शुक्ला
4. चेन्नई- राजीव गौड़ा
5. दिल्ली- कमल नाथ
6. देहरादून- अभिषेक मनु सिंघवी
7. उदयपुर- भूपेंदर सिंह हुड्डा
8. कोलकाता- वीके हरि प्रसाद
9. लखनऊ- मनप्रीत बादल
10. मुंबई- आरपीएन सिंह
11. पणजी- दिव्या स्पंदन
12. पटना- श्रीप्रकाश जायसवाल
13. पुणे- जयराम रमेश
14. रांची- सुशील कुमार सिंदे और अजय कुमार
15. श्रीनगर- पृथ्वीराज चौहान
16. शिमला- मनीष तिवारी
17. त्रिरुअनंतपुरम- शोभा ओझा
18. वाराणसी- मोहन प्रकाश
19. विजांग- एम. वीरप्पा मोइली

27 मई को कांग्रेस की ओर से की जाने वाली प्रेस कांफ्रेंस-

1. रायपुर- शकाल अहमद

28 मई को कांग्रेस की ओर से की जाने वाली प्रेस कांफ्रेंस-

चंड़ीगढ़- ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुवाहाटी- आनंद शर्मा , अभिषेकमनु सिंघवी देहरादून, भूपिंदर सिंह हूडा उदयपुर , पृथ्वीराज चवन श्रीनगर, श्रीप्रकाश जायसवाल पटना, मनप्रीत बदल लखनऊ, मोहन प्रकाश वाराणसी में प्रेस को सम्बोधित क

यह भी पढ़ें: सरकार के जश्‍न के बीच मोदी 'सुनामी' को रोकने की सोनिया की कोशिश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.