Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने मतदाताओं के सामने रखे 10 सवाल

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Feb 2015 09:11 PM (IST)

    केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और भाजपा नेता धर्मेद्र प्रधान ने दिल्ली की जनता से दस सवाल पूछे हैं। ताकि उन्हें प्रतिद्वंदी दल आम आदमी पार्टी से जुड़े विवादास्पद मुद्दों का स्मरण रहे।

    नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और भाजपा नेता धर्मेद्र प्रधान ने दिल्ली की जनता से दस सवाल पूछे हैं। ताकि उन्हें प्रतिद्वंदी दल आम आदमी पार्टी से जुड़े विवादास्पद मुद्दों का स्मरण रहे।

    1. किस पार्टी के नेता कश्मीर को पाकिस्तान को देने की बात करते हैं?

    2. किस पार्टी के नेता देश के सभी राज्यों में धारा 370 लगाकर देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं?

    3. किस पार्टी ने बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताकर इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत का अपमान किया? किस पार्टी ने बटला हाउस और अहमदाबाद धमाकों के आतंकियों की मदद करने वाले को ओखला से और खालिस्तान समर्थक को राजौरी गार्डेन से विधानसभा का टिकट दिया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4. किस पार्टी ने फर्जी डिग्री के आधार पर वकालत करने वाले को त्रिनगर से और बलात्कार और हत्या के आरोपी को बवाना से विधानसभा का टिकट दिया?

    5. किस पार्टी के नेता अफजल गुरू, अजमल कसाब, यासीन भटकल और इसरत जहां को निर्दोष बताते हैं?

    6. पाकिस्तान, बांग्लादेश, दुबई और अन्य देशों से हवाला के जरिये पैसा किस पार्टी को मिल रहा है?

    7. किस पार्टी के पक्ष में पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुबई से फोन किया जा रहा है और सोशल मीडिया में प्रचार किया जा रहा है?

    8. किस पार्टी के नेताओं के एनजीओ को फोर्ड फाउंडेशन से पैसा मिल रहा है? किस पार्टी के कोर कमेटी में फोर्ड फाउंडेशन के मुखिया का पूरा परिवार शामिल है?

    9. लोकसभा चुनाव 2014 में 14 नक्सल और आतंकियों के समर्थकों व अलगाववादियों को टिकट किस पार्टी ने दिया?

    10. किस पार्टी ने दिल्ली में बांग्लादेशियों को बसाने और उनका राशन कार्ड बनाकर उन्हें वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया?