Move to Jagran APP

बरघाट में बेकाबू हालात, कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव, लाठीचार्ज के बाद कर्फ्यू

सिवनी से 22 किलोमीटर दूर सिवनी-बालाघाट मार्ग पर स्थित बरघाट नगर में दो दिन पहले हुए एक्सीडेंट के दौरान हुई मारपीट में घायल भाजपा के ग्रामीण मंडल महामंत्री कपूरचंद ठाकरे (45) की रविवार को इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई।

By anand rajEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2015 08:40 PM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2015 08:43 PM (IST)
बरघाट में बेकाबू हालात, कलेक्टर की गाड़ी पर पथराव, लाठीचार्ज के बाद कर्फ्यू

सिवनी। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर सिवनी-बालाघाट मार्ग पर स्थित बरघाट नगर में दो दिन पहले हुए एक्सीडेंट के दौरान हुई मारपीट में घायल भाजपा के ग्रामीण मंडल महामंत्री कपूरचंद ठाकरे (45) की रविवार को इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई। 5 अक्टूबर के सुबह 9 बजते ही आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण बरघाट में एकत्रित होकर सड़क में उतर आए। लोगों ने बरघाट नगर बंद करवा दिया। चंद मिनटों में बदले हालात को काबू करने प्रशासन ने धारा144 लगा दी, लेकिन हालात पुलिस प्रशासन के काबू में नहीं हुए।

loksabha election banner

दोपहर 3.30 बजते ही कलेक्टर भरत यादव ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए बरघाट में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू घोषित कर दिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने कलेक्टर, एसडीएम और नगर पंचायत के वाहनों पर पत्थर बरसाये। गुस्साई भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और बल प्रयोग करना पड़ा।

छोटी सी घटना से मचा हंगामा

बरघाट थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात भाजपा मंडल महामंत्री व पूर्व सरपंच अपनी कार से गृहग्राम लोहारा की तरफ जा रहे थे। इसी दरम्यान एक बाइक सवार की हल्की टक्कर कार से हो गई। सड़क में गिरे बाइक सवार ने कार को रोकने के लिए आवाज लगाई, पर कार नहीं स्र्की।

आवाज सुनकर यहां मौजूद बाइक सवार नासिर पिता जाहिर खान (22) और रजा पिता रियाज खान (28) बरघाट निवासी ने कार का पीछा कर उसे रोका। युवकों ने कार चला रहे भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री कपूरचंद को बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट कर दी और वहां से चले गए।

घायल मंडल महामंत्री को सामुदायिक अस्पताल बरघाट लाया गया, यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मरीज को नागपुर रेफर कर दिया। नागपुर के औरेंज सिटी निजी अस्पताल में 4 अक्टूबर की रात इलाज के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री की मौत हो गई।

गिरफ्तार हो चुके दोनों आरोपी

बरघाट थाना प्रभारी ने बताया कि भाजपा मंडल महामंत्री पर हमला हमले के आरोपी नासिर खान (22) और रजा खान (28) को पुलिस रविवार को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 341, 307, 34 भादंवि का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भ्ोजा जा चुका है।

11 बजे लगा दी धारा 144

5 अक्टूबर आक्रोशित एक पक्ष की भीड़ ने बरघाट नगर को बंद करते हुए मारपीट के आरोपी युवकों के घरों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान भीड़ ने आरोपियों के घ्ारों के आसपास खड़े दो दर्जन बाइकों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें आग के हलावे कर दिया। बरघाट में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने 11 बजे से धारा 144 लगा दी।

पुलिस बल के नियंत्रण में स्थिति

सिवनी एसपी आरपी सिंह ने बताया कि बरघाट में पुलिस बल की पांच कंपनियां तैनात कर दी गई है। पुलिस बल आने के बाद स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है। उन्माद फैलाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, जिला प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।

सिवनी में दिखा घटना का असर

बरघाट में दो पक्षों के बीच हुए विवाद और तनाव का असर सिवनी शहर में देखने को मिला। एक पक्ष के लोगों ने शहर के बस स्टैंड में नारेबाजी करते हुए बरघाट में हुई तोड़फोड़ पर विरोध जताया और अपनी दुकानें बंद कर दी। इस दौरान लोग कोतवाली थाने पहुंचे और बरघाट को तनावग्रस्त करने के दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग रखी। एसडीओपी राजेश तिवारी और एसडीएम द्विवेदी ने लोगों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान शहर के अनेक शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित कर दिया गया वहीं शहर की अधिकांश दुकानें बंद कर दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.