Move to Jagran APP

अनंतनाग: 15 घंटे में दूसरे बड़े आतंकी हमले से दहला कश्मीर, दो पुलिसवाले शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 15 घंटों के अंदर दूसरा आतंकी हमला हुआ है जिसमें दो पुलिसवाले शहीद हो गए हैं।

By kishor joshiEdited By: Published: Sat, 04 Jun 2016 12:12 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jun 2016 04:00 PM (IST)

राज्य ब्यूरो , श्रीनगर। बीजबीहाड़ा में बीएसफ के काफिले पर हमले के 15 घंटे बाद शनिवार को आतंकियों ने अनंतनाग कस्बे में दस्तक देते हुए दो पुलिसकर्मियों को सरे बाजार गोली मार शहीद कर दिया। हमले के बाद फरार आतंकियों को पकडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया।

loksabha election banner

22 जून को होने जा रहे अनंतनाग विस उपचुनाव व श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोलने वाले हुए हमले के फौरन बाद राज्य पुलिस महानिदेशक के राजेंद्रा भी वरिष्ठ अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे । उन्होंने संबधित अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा ले आतंकियों के खिलाफ रणनीति को अंतिम रुप दिया। अनंतनाग विस उपचुनाव में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी हिस्सा ले रही हैं।

हालांकि किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी अबतक नहीं ली है। लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह हमला भी हिजबुल मुजाहिदीन के हाईवे हिट स्कवाड में हाल ही में भर्ती हुए स्थानीय आतंकियों की कारस्तानी है। विधि मंत्री अब्दुल हक खान ने भी राज्य विधानसभा में इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि दो पुलिसकर्मी आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। इलाके में आतंकियों को पकडऩे के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अनंतनाग से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि आज सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब बस स्टैंड के बाहरी छोर पर बाजार में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बशीर अहमद, कांस्टेबल रियाज अहमद समेत चार से पांच पुलिसकर्मियों ने नाका लगा रखा था। यह सभी पुलिसकर्मी बस स्टैंड चौकी में ही तैनात थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस समय वहां गाड़ियों की भीड़ खूब थी। लोग भी बड़ी तादाद में वहां से गुजर रहे थे। अचानक एक मोटरसाइकिल से दो से तीन आतंकी आए। नाका पार्टी इससे पहले कि समझ पाती, बाइक सवार आतंकियों ने उस पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार शुरु कर दी। असिस्टेट सब इंस्पेक्टर बशीर अहमद व कांस्टेबल रियाज अहमद गोली लगते ही वहां पर गिर पड़े। अन्य जवानों ने जब तक अपनी पोजीशन ली,तब तक आतंकी मोटरसाईकिल से फरार हो गए।

देखते ही देखते पूरा इलाका खाली हो गया। पुलिस और अर्धसैनिकबलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए घायल पुलिसकर्मियों केा अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृृत लाया घोषित कर दिया। डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज, एसएसपी अनंतनाग समेत पुलिस व सीआरपीएफ के आलाधिकारी उसी समय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हालात का जायजा लेते हुए हमलावर आतंकियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी किए।

इस बीच, राज्य विधानसभा में भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने इस मामले केा उठाते हुए कहा कि दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। राज्य सरकार को आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले की पूरी जानकारी सदन में दी जाए।
विधि मंत्री अब्दुल हक खान ने सदन को बताया कि अनंतनाग में दो से तीन आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। इस हमले की जांच करते हुए हमलावर आतंकियों की तलाश की जा रही ।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.