Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान की मुहर लगी 40 करोड़ की हेरोइन के साथ सेना का जवान गिरफ्तार

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Nov 2017 08:59 PM (IST)

    आशंका है कि हेरोइन सीमापार पाकिस्तान से आई है। इस मामले में कुछ और लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अफगानिस्तान की मुहर लगी 40 करोड़ की हेरोइन के साथ सेना का जवान गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की सूचना पर गंग्याल पुलिस ने सेना के जवान को आठ किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ लिया। आरोपी कश्मीर से नशे की खेप को लुधियाना (पंजाब) लेकर जा रहा था। उसकी पहचान मुहम्मद आलम निवासी राजौरी (जम्मू कश्मीर)के रूप में हुई। जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस (आइजीपी) शिव दर्शन सिंह जम्वाल ने रविवार को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजीपी ने कहा कि जवान से बरामद हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 40 करोड़ रुपये है। आरोपी ने बताया है कि नशे की खेप वह सड़क मार्ग से लेकर जा रहा था कि कुंजवानी नाके पर उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। मुहम्मद आलम सेना की 17 जम्मू कश्मीर लाइट इंफेंट्री (जैकलाई) में तैनात है। हालांकि जैकलाई की बटालियन जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में है, लेकिन इन दिनों उसकी तैनाती दिल्ली स्थित सैन्य मुख्यालय में थी।

    आलम का फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। जम्मू पुलिस ने आलम से मिली जानकारियों को पंजाब पुलिस से साझा किया है ताकि लुधियाना में जुड़े इस मामले के तार को जोड़ कर जांच को आगे बढ़ाया जा सके। आइजीपी ने दावा किया कि हेरोइन पर अफगानिस्तान की मुहर लगी है। आशंका है कि हेरोइन सीमापार पाकिस्तान से आई है। इस मामले में कुछ और लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ेंः 26/11 मुंबई हमला: खून से लिखी गई तारीख की 9वीं बरसी आज

    यह भी पढ़ेंः मोदी के नाम पर संगठन चलाने वालों की आइबी बना रहा कुंडली