Move to Jagran APP

जल्द बिजली का बिल होगा मोबाइल फोन के बिल जैसा!

बिजली बिल लगातार बढ़ने से आम जनता तो परेशान रहती ही है, लेकिन ज्यादा दिक्कत इसे लेकर होती है कि उन्हें पता नहीं होता कि बिल सही है या नहीं। अब यह परेशानी दूर हो सकती है। सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिसमें आपको मोबाइल बिल की तरह ही बिजली बिल भी मिला करेगा। इसमें आपको यह पता चलेगा कि रोजाना आ

By Edited By: Published: Fri, 27 Sep 2013 09:23 AM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

जागरण ब्यूरो नई दिल्ली। बिजली बिल लगातार बढ़ने से आम जनता तो परेशान रहती ही है, लेकिन ज्यादा दिक्कत इसे लेकर होती है कि उन्हें पता नहीं होता कि बिल सही है या नहीं। अब यह परेशानी दूर हो सकती है। सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिसमें आपको मोबाइल बिल की तरह ही बिजली बिल भी मिला करेगा। इसमें आपको यह पता चलेगा कि रोजाना आपने कब और किस समय ज्यादा बिजली खपत की है।

पढ़ें : एक 'झटके' में जमा होगा बिजली का बिल

बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया, 'बिल को पारदर्शी बनाने के लिए राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के साथ बातचीत की जा रही है। हम चाहते हैं कि ग्राहकों को ऐसे बिजली बिल मिले जिससे उन्हें पता चले कि वे कब और कितनी बिजली खपत कर रहे हैं। इससे वे पीक आवर (ज्यादा चार्ज वाले समय) में कम बिजली खपत कर सकेंगे। इस तरह अपने बिजली बिल में भी कटौती कर सकेंगे।'

पढ़ें : सिंधिया की प्रेस कांफ्रेंस में महिला का हंगामा

जैसे मोबाइल बिल में ग्राहक को यह पता होता है कि उसने कब, किससे और कितनी देर बात की है, उसी तरह से बिजली बिल भी बनाया जाएगा। इससे बिजली वितरण कंपनियों को भी फायदा होगा। स्मार्ट मीटर व्यवस्था लागू होने के बाद बिजली बिल को पारदर्शी बनाने में ज्यादा आसानी होगी।

सिंधिया के मुताबिक, आम घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दो स्तरों पर काम हो रहा है। सैम पित्रोदा की अध्यक्षता में गठित समिति शहरों में प्रायोगिक योजना लागू कर रही है। इसके अलावा कम लागत के स्मार्ट मीटर तैयार करने के लिए बिजली मंत्रलय ने 600 करोड़ रुपये की अलग से एक योजना बनाई है। बहुत जल्द ही इस योजना के तहत आम ग्राहकों को सस्ते स्मार्ट मीटर का वितरण शुरू होगा। उसके बाद बिजली बिल में काफी हद तक पारदर्शिता आ जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.