Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 207 अंक उछला तो निफ्टी 7800 के पार

एशियाई और अमेरिकी बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू बाजारों की शुरुआती कारोबार में देखा गया। लेकिन अब सेंसेक्स और निफ्टी तेजी पर हैं। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 207 अंक यानि 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 26052 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Fri, 20 Nov 2015 12:01 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। एशियाई और अमेरिकी बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू बाजारों की शुरुआती कारोबार में देखा गया। लेकिन अब सेंसेक्स और निफ्टी तेजी पर हैं। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 207 अंक यानि 0.81 फीसद की बढ़त के साथ 26052 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 62 अंक यानि 0.78 फीसद चढ़कर 7904 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फाइनेंशियल, इंफ्रा, एनर्जी और फार्मा सेक्टर और पीएसयू बैंक सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, मीडिया और मेटल शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। रियल्टी सेक्टर भी बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें