Move to Jagran APP

ऑडी ने जारी की नई ए4 फेसलिफ्ट

ऑडी ने अपनी नई फेसलिफ्ट ए4 सेडान और वैगन की तस्‍वीरें जारी कर दी हैं।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Published: Mon, 29 Jun 2015 02:36 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2015 02:36 PM (IST)
ऑडी ने जारी की नई ए4 फेसलिफ्ट

नई दिल्ली। ऑडी ने अपनी नई फेसलिफ्ट ए4 सेडान और वैगन की तस्वीरें जारी कर दी हैं। कंपनी का कहना है कि यह कार लोगों के सामने फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में आएगी जो इस साल सितंबर में होने वाला है। अपने पूर्वजों के मुकाबले नई ए4 ज्यादा शार्प और कॉम्पेक्ट है। इसमें और भी बेहतर हेडलैंप के अलावा सिंगल फ्रेम फ्रंट ग्रिल लगी है।

loksabha election banner

इसके अलावा एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप के साथ ही टेल लैंप में भी एलईडी लाइट्स लगाए गए हैं। अगर डिजाइन की बात की जाए तो नई ए4 पहले से ज्यादा स्लिक है। इसके व्हील आर्क बढ़े हुए हैं साथ ही रूफ लाइन भी ज्यादा ढाल दिया गया है। कार का रियर साइड भी इसे फ्रेश लुक देता है।

नई ए4, वर्तमान सेडान से 25 एमएम ज्यादा बड़ी है। कार का व्हीलबेस भी 12 एमएम बढ़ाया गया है। इसके वजन को लेकर भी कंपनी ने बदलाव किए हैं और दावा है कि पहले के मुकाबले इसका 1.4 लीटर टीएफएसआई इंजन 120 किलो कम करने के बाद महज 1320 किलोग्राम का रह गया है।

इसके अलावा कार का सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटिरियर में नजर आता है जहां यह ज्यादा स्पेसियस लग रही है। साथ ही एंबियंट एलईडी लाइट्स लगाई गई है जो लगभग 30 रंगों में उपलब्ध है। इसके अलावा 12.3 इंच का डिजिटल कस्टमाइजेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।

ए4 के टॉपएंड मॉडल में 8.3 इंच का टैबलेट की तरह नजर आने वाला डिस्प्ले होगा जिसमें वॉइस कंट्रोल के अलावा वाईफाई हॉटस्पॉट, एलटीई कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो और कार प्ले जैसे ऑप्शन होंगे। पीछे बैठने वालों के एंटरटेनमेंट का भी ध्यान रखा गया है और उन्हें डुअल 10.1 इंच का टैबलेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

अब बात आती है इंजन की तो इसमें अलग-अलग इंजन वेरिएंट होंगे जिसमें 1.4 और 2.0 टीएफएसआई पेट्रोल के अलावा 2.0 और 3.0 टीडीआई डीजल मिल्स ऑफर में रहेंगे। पेट्रोल और डीजल, दोनों ही इंजन नए 6 स्पीड मेन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे जो कि पिछली कार के मुकाबले 16 किग्रा हल्का होगा।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.