Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल: 15 रुपये दें और अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट यूज करें

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Apr 2014 12:18 PM (IST)

    टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक अनूठा प्लान लेकर आया है। केवल 7 रुपये से शुरू होने वाले अनलिमिटेड यूसेज सर्विस पैक की शुरुआत की है। इसका इस्तेमाल रात के घंटों में किया जा सकता है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने अपने नाइट स्टोर पेश किया। कंपनी का द

    नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक अनूठा प्लान लेकर आया है। केवल 7 रुपये से शुरू होने वाले अनलिमिटेड यूसेज सर्विस पैक की शुरुआत की है। इसका इस्तेमाल रात के घंटों में किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने अपने नाइट स्टोर पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह अपनी तरह की पहली योजना है जिसका इस्तेमाल रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक किया जा सकेगा। कंपनी ने इस अवधि के लिए फेसबुक एक्सेस फ्री कर दी है। इसे 129 डायल कर एक्टिवेट किया जा सकता है।

    इस नाइट फ्री सेवा पेशकश के तहत एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक सात रुपये की लागत पर लोकल एयरटेल नंबरों पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं, 8 रुपये में अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। इसी तरह 15 रुपये में इन दोनों सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है।

    इसके अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश (पूर्व), कोलकाता, हरियाणा, केरल, पंजाब, ओड़िशा में उसके प्रीपेड ग्राहक लोकल एयरटेल से एयरटेल कॉल तथा अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट सुविधा 9 रुपये में ले सकते हैं। कंपनी अपने 3जी सेवा क्षेत्रों में रात्रिकालीन 500 एमबी की पेशकश 29 रुपये में, 1जीबी की पेशकश 49 रुपये में करेगी। गौरतलब है कि कंपनी ने अपनी कुछ योजनाओं के तहत मोबाइल कॉल व इंटरनेट के फायदों को घटाने की घोषणा की है। ट्राई डाटा के मुताबिक, भारतीय मोबाइल मार्केट में एयटेल के 20 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

    पढ़ें : एयरटेल से कॉल करना हुआ महंगा, इंटरनेट की बढ़ाई दरें

    पढ़ें : नोकिया स्मार्टफोन के साथ एयरटेल का 3जी मुफ्त!

    comedy show banner
    comedy show banner