Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें रखें घर से दूर तो कभी नही होगी धन की कमी

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 10:30 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं की वो कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर से अगर दूर रखा जाये तो घर में पॉजीटिव एनर्जी आएगी और घर की आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।

    ये तो हम सभी जानते हैं कि नकारात्मक ऊर्जा होने से घर में सुख, शांति और आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। इससे घर में दुखों का वास होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की वो कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर से अगर दूर रखा जाये तो घर में पॉजीटिव एनर्जी आएगी और घर की आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -आपके घर में अगर कबूतर का घोंसला बना हुआ है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें, इससे घर में गरीबी के साथ-साथ अस्थिरता का भी वास होता है।

    -घर की बाहरी दीवार या आंगन में लगे पेड़ पर अगर मधुमक्खी का छत्ता है तो ये आपके लिये खतरनाक तो है ही साथ ही इससे घर में दुर्भाग्य और आर्थिक समस्या का वास होता है।

    - घर में कभी भी मकड़ी का जाला न बनने दें। घर में बने जाले दुर्भाय और आर्थिक समस्या का सूचक है। इस समस्या से बचने के लिये सप्ताह में एक दिन अपने घर की दीवारों और कोनों की सफाई अवश्य करें।

    -घर में कभी भी टूटा हुआ शीशा न रखें इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है जिसका असर हमारे घर की सुख-समृद्धि पर पड़ता है।

    -चमगादड़ खराब स्वास्थ्य, दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों, गरीबी या यहां तक कि मौत के पदाधिकारी माने जाते हैं। यदि आप कि क्षेत्र में चमगादड़ दिखते हैं, तो सूर्यास्त के बाद सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें, जिससे वह घर के अंदर प्रवेश न कर पाएं।

    -भगवान को रोज फूल चढ़ाती हैं तो पुराने फूलों को भी वहां से हटा दें, इससे घर में गरीबी का वास होता है।

    -घर में लगे पेड़ पौधों से झड़ें सूखे पत्तों को प्रतिदिन साफ कर दें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

    - घर की दीवारों में अगर कही दरार दिखे तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।

    - पानी का नल अगर खराब है और उसमें से लगातार पानी टपकता रहता है तो उसे बदलवाने में ही समझदारी है।

    - घर में रखा कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण अगर खराब हो गया है तो उसे तुरंत रिपेयर करवायें।

    -लोग अक्सर अपने घर की छतों पर कबाड़ इक_ïा करते हैं। अगर आपके घर का भी यही हाल है तो उसे जितना जल्दी हो हटवा दें नहीं तो आपको आर्थिक समस्या से जूझना पड़ सकता है।

    READ: घर ही नही ऑफिस का वास्तुदोष भी दूर करते हैं गणपति

    बचत और निवेश के साथ इन खर्चो का भी रखें ध्यान