Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री बोले, महिलाओं के नाम से शराब बेचो, खूब बिकेगी

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 07 Nov 2017 12:46 PM (IST)

    ये लोग महाराजा के नाम से शराब बेच रहे थे। मैंने कहा कि इसे महारानी कर दो। फिर देखो कि बिक्री किस रफ्तार से बढ़ती है। ऐसा हर जगह हो रहा है।

    Hero Image
    मंत्री बोले, महिलाओं के नाम से शराब बेचो, खूब बिकेगी

    मुंबई, प्रेट्र। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि शराब के ब्रांड को महिलाओं का नाम दे दिया जाए, तो यह खूब बिकेगी। भाजपा नेता महाजन ने यह विवादित सलाह शनिवार को नंदुरबार जिले में एक चीनी के कारखाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    उनके भाषण का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया है। इसमें वह कह रहे हैं कि एक बार शराब निर्माता कंपनी के प्रबंधकों ने मुझे बताया कि शराब की बिक्री नहीं बढ़ रही है। इससे पहले मैं कुछ कंपनियों के मालिकों से मिला था। वे लोग भिंगरी, बॉबी और जूली जैसे ब्रांड से शराब बेच रहे थे। इस कंपनी की शराब नहीं बिक रही थी। ये लोग महाराजा के नाम से शराब बेच रहे थे। मैंने कहा कि इसे महारानी कर दो। फिर देखो कि बिक्री किस रफ्तार से बढ़ती है। ऐसा हर जगह हो रहा है।

     

    महाजन के इस बयान की राज्यभर में आलोचना शुरू हो गई। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार लोगों को शराब की बुराइयों से आगाह करती है, जबकि उसके मंत्री इसकी बिक्री बढ़ाने में लगे हैं। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि महाजन संभवत: आदतन शराबी हैं। राज्य की सभी महिलाओं को उनका विरोध करना चाहिए। इस मामले में मंत्री के खिलाफ चंद्रपुर में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

     

    यह भी पढ़ें: जस्टिस दीपक मिश्रा ने की विवादों को निपटाने के लिए समझौते की वकालत