Move to Jagran APP

खतरों के खिलाड़ी हैं तो आपके लिए है दुनिया की ये 10 खतरनाक सड़कें

अगर आप खतरों के ख‍िलाड़ी हैं। आपको रोमांचक जगहों पर घूमना पसंद है तो फ‍िर आप इन रास्‍तों पर जा सकते हैं। ये हैं दुनिया की ये 10 खतरनाक सड़कें...

By shweta.mishraEdited By: Published: Mon, 17 Jul 2017 04:30 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jul 2017 01:00 PM (IST)
खतरों के खिलाड़ी हैं तो आपके लिए है दुनिया की ये 10 खतरनाक सड़कें

ओल्‍ड युगांस रोड, बोलीविया: 

loksabha election banner

बोलीविया में युंगस की सड़कों को द डेथ रोड कहा जाता है। 1995 में ये इंटरनेशनल डेवलपमेंट बैंक ने इन्‍हें दुन‍िया की सबसे खतरनाक सड़कों में शुमार क‍िया था। यहां पर हर साल करीब 200 लोगों की डेथ ट्रक, कार और पब्‍ल‍िक बसों की चपेट में आने से होती है। इन सड़कों के किनारे इतने खतरनाक हैं कि गाड़ी में भी लोग किनारे बैठने से डरते हैं। हालांक‍ि यहां पर एक अल्‍टरनेट रास्‍ता भी बन चुका है।  


अटलांट‍िका रोड, नार्वे:

अटलांट‍िका रोड मूल रूप से एक रेलवे रोड के रूप में प्रस्‍ताव‍ित है। अटलांटिक रोड को यूरोप में सबसे अधिक प्राकृतिक और सबसे खतरनाक सड़क माना जाता है। आठ पुलों से जुड़ी ये सड़क सुराही नुमा बनी है। यहां पर नॉर्वेजियन सागर की विशाल लहरें और उच्च हवाओं के झोंके ड्राइव‍िंग के ल‍िए खतरनाक साब‍ित होते हैं। इससे इस सड़क पर वही लोग चल सकते हैं जि‍न्‍हें खतरों से खेलने का शौक होता है।  

जेम्स डेलटन हाईवे, अलास्का: 

जेम्स डाल्टन हाईवे भी दुन‍िया के इन 10 खतरनाक रास्‍तों में से एक हैं। यह हाईवे तीन शहरों को एक साथ जोड़ता है। हवाओं के बड़े झोके और बर्फीले माहौल की वजह से यह 414-मील मार्ग पर यात्रियों के ल‍िए खतरनाक होता है। यहां पर गड्ढे और छोटी उड़ान की चट्टाने यात्रियों को चोट‍िल करने के लि‍ए काफी हैं। ऐसे में यदि आप खतरों के ख‍िलाड़ी हैं तो ही इस सड़क की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। 

कॉमनवेल्‍थ एवेन्यू, फिलीपींस: 

घूमने के हि‍साब से फिलीपींस भी एक बेहतर जगह है। ऐसे में खतरों के शौकीन लोगों के ल‍िए हाल्‍सेमा हाईवे काफी रोमांचक साब‍ित हो सकता है। यहां का ट्रैफ‍िक बहुत ज्‍यादा है। एक निश्चित समयकाल के दौरान जितनी गाड़िया यहां से गुजरती हैं, उतनी दुन‍िया की क‍िसी दूसरी सड़क से नहीं गुजरती हैं। ज‍िससे अक्‍सर यहां लोग हादसे का श‍िकार हो जाते हैं। फिलीपींस इसी के चलते इस हाईवे को 'किलर हाईवे' कहते हैं। 

फेडरल हाइवे 1, मेक्‍सि‍को: 

यह फेडरल हाइवे 1 करीब 1000 मील लंबा और पर्वतों की ऊंची चट्टानों के बीच से गुजरता है। इससे आप खुद ही समझ सकते हैं क‍ि यह क‍ितना भयावह रास्‍ता है। यहां पर सुरक्षा के ल‍िहाज से कि‍नारे पर कोई रेल‍िंग आद‍ि नहीं है। ऐसे में अगर आप एक सुरक्ष‍ित चालक नहीं हैं तो मेक्‍स‍िको के इस हाईवे से न ही गुजरे। यहां पर बस वहीं लोग जा सकते हैं तो रोमांचक ड्राइव‍िंग के शौकीन और एक्‍सपर्ट होते हैं। 


स्टेलिविओ पास, इटली: 

स्टेलिविओ पास यानी क‍ि दर्रा समुद्र तल से करीब 9,045 फुट की ऊचाई पर बना एक पहाड़ी रोड है। इसमें बेहद खतरनाक मोड़ है। इसके अलावा इस पर अवरोधक काफी कम है। इतना ही नहीं यहां पर सर्दियों के मौसम में सावधानीपूर्वक चलने की सलाह दी जाती है यहां पर बर्फ काफी ज्‍यादा जम जाती है। जि‍ससे कई बार वाहन उछलने या फ‍िर फ‍िसलने का खतरा रहता है। 

ट्रान्स-सिबेरियन हाईवे, रूस: 

रूस का ये ट्रांस-साइबेरियन हाईवे दुनिया के सबसे लंबे राजमार्गों में से एक है। यह सेंट पीटर्सबर्ग से व्लादिवोस्तोक तक 6,800 मील से अधिक की दूरी में फैला है। यह पहाड़ों, जंगलों और रेगिस्तान से पार करने वाली सड़क है। यहां पर गर्मियों के दौरान बेहद सावधान रहें, क्योंकि अक्‍सर गर्म और गीले मौसम की वजह से स्‍थ‍ित‍ियां काफी खतरनाक हो सकती हैं।  

पैन-अमेरिकी हाइवे, आल्साका से अर्जेंटीना: 

पैन-अमेरिकन राजमार्ग को दुनिया के लांगेस्‍ट मोटोरेबल यानी कि‍ सबसे लंबे समय तक वाहन योग्य सड़क के रूप में भी जाना जाता है। यह उत्तरी अमेरिका से दक्षिण अमेरिका की 30,000 मील की यात्रा तय कराती है। यहां पर आपनी ड्राइव‍िंग स्‍क‍िल्‍स को अच्‍छे से टेस्‍ट कर सकते हैं। हालांक‍ि यहां पर जंगल, माउंटेन, ड‍िजर्ट और ग्‍लेश‍ियर के बीच से गुजरता रास्‍ता काफी खतरनाक साबि‍त हो सकता है।  

जॉर्ज रोड, ताइवान:

ताइवान में जॉर्ज रोड संकरी सी सड़क के किनारे गहरी सी जानलेवा खाईं से जुड़ी है। इस सड़क पर अक्‍सर तेज रफ्तार वाहन फर्राटा भरकर निकलते हैं। ऐसे में इसके किनारे लगी साधारण सी रेलिंग इन तेज रफ्तार गाड़ियों को रोक पाने में नाकाम साबित होती हैं। कई बार लोग हादसे का श‍िकार हो जाते हैं। लोगों को यहां से धीमी रफ्तार से गुजरने की हिदायत भी दी जाती है। 


गुलिआंग टनल रोड, चीन: 

चीन की इस सड़क से गुजरना भी काफी खतरनाक है। पहाड़ों के अंदर-अंदर से गुजरने वाली यह सड़क काफी भयावह है। ऐसे में अगर आपको रोमांच से खेलने का शौक है तो फ‍िर इस सड़क पर जा सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.