Move to Jagran APP

बच्चे को चाहिए आपका साथ

बच्चों के पहले शिक्षक माता-पिता ही होते हैं और वे उन्हीं के व्यवहार का अनुसरण करते हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 13 Apr 2016 04:35 PM (IST)Updated: Wed, 13 Apr 2016 04:40 PM (IST)

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके बच्चे में उत्साह की कमी है, वह अपनी इच्छा से आगे बढ़कर कोई भी नया काम करने को तैयार नहीं होता, पढ़ाई या छोटे-छोटे घरेलू कार्यों के लिए उसे बार-बार टोकना पड़ता है तो आपको अभी से सचेत हो जाना चाहिए।

बच्चे के व्यवहार में ऐसी दिक्$कत इस बात का संकेत है कि आपको अपनी पेरेंटिंग के तरी$के में सुधार की ज़रूरत है। कुछ बच्चे दूसरों को देखकर बहुत जल्दी उनके गुणों को अपनाने की कोशिश करते हैं, पर कुछ ऐसा नहीं कर पाते। ऐसे बच्चों को प्रेरित करने की ज़रूरत होती है, ताकि वे जल्द से जल्द अच्छी आदतें सीख सकें। बच्चों के पहले शिक्षक माता-पिता ही होते हैं और वे उन्हीं के व्यवहार का अनुसरण करते हैं। अगर अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या में आप हमेशा सक्रिय, उत्साही और ऊर्जावान रहेंगे तो आपको देखकर छोटी उम्र से ही आपके बच्चे में भी स्वत: ऐसी अच्छी आदतें विकसित होंगी। अगर आप किसी काम को लेकर उत्साहित नहीं हैं तो बच्चे में भी उत्साह की कमी होगी। इसलिए ज़रूरी है कि जब भी आप कुछ नया सीखें, उसे बच्चे के साथ साझा करें। इसके अलावा नियमित रूप से उसके साथ खेलने और प्यार भरी बातें करने के लिए थोड़ा समय ज़रूर निकालें। अपने घर में ऐसा ख़्ाुशनुमा माहौल बनाए रखें कि आपका बच्चा निडर होकर आपसे अपने दिल की बातें शेयर कर सके । इससे वह स्वत: प्रेरित होना सीख जाएगा।

दिखाएं कामयाबी का रास्ता

रोज़मर्रा के छोटे-छोटे कार्यों के बहाने उसे कामयाबी की अहमियत समझाएं। शुरुआत में उसे कोई भी जि़म्मेदारी सौपें। मसलन, स्टडी टेबल को सही ढंग से व्यवस्थित करना, पौधों को पानी देना, मैथ्स के सवाल हल करना, अपनी हैंडराइटिंग सुधारना आदि। कार्य चाहे छोटा हो या बड़ा, अगर आपका बच्चा उसे सही ढंग से पूरा करने की कोशिश करता है तो उसके इस प्रयास की सराहना ज़रूर करें। इससे उसका उत्साह दोगुना हो जाएगा और वह कामयाबी हासिल करने की दिशा में कड़ी मेहनत करेगा। जब भी उसे सफलता मिले, उसे भरपूर शाबाशी दें, ताकि वह हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित हो।

उसकी भी सुनें

हर बच्चा अपने आप में ख़्ाास होता है। हमें अपने बच्चे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हमेशा उपदेश देने के बजाय उसकी बातें भी ध्यान से सुननी चाहिए। बेहतर यही होगा कि आप अपने परिवार से जुड़े छोटे-छोटे मुद्दों पर उसे भी अपनी राय रखने का मौ$का दें। मसलन, लंच या डिनर का मेन्यू क्या हो, वीकेंड पर कहां घूमने जाएं, उसके कमरे की दीवारों का रंग कैसा हो... जैसे विषयों पर उसकी राय ज़रूर मांगे। इससे उसे ऐसा लगेगा कि उसके सुझाव भी आपके लिए अहमियत रखते हैं। आपकी यह छोटी सी कोशिश उसका आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मददगार होगी।

होमवर्क के लिए करें प्रेरित

एक पुरानी कहावत है कि आप घोड़े को नदी के किनारे तो ले जा सकते हैं, लेकिन उसे पानी पीने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। कुछ बच्चों के साथ पढ़ाई के व$क्त भी यही होता है। आप उन्हें पेन-पेंसिल और किताबें देकर पढऩे तो बिठा सकते हैं, लेकिन पढ़ाई करना या न करना उनकी इच्छा पर निर्भर करता है। ऐसे में यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपने बच्चे के भीतर जि़म्मेदारी की भावना विकसित करें, ताकि वह रोज़ाना सही समय पर अपना होमवर्क पूरा कर सके। होमवर्क पूरा करने के बाद ही उसे टीवी देखने की इजाज़त दें। उसके पढऩे के लिए एक अलग जगह बनाएं। जहां उसकी बुक शेल्फ, रीडिंग लैंप, कुछ पोस्टर आदि हों। इससे घर में पढ़ाई का माहौल बना रहेगा तो वह ख़्ाुद ही होमवर्क करने के लिए प्रेरित होगा।

किताबों से कराएं दोस्ती

इंटरनेट और मोबाइल के इस दौर में बच्चे किताबों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में यह बहुत ज़रूरी है कि आप उन्हें किताबें पढऩे के लिए प्रेरित करें। इसके लिए उनकी रुचि से जुड़ी किताबें ख़्ारीदें। मसलन अगर बच्चे को कोई जानवर या कार्टून कैरेक्टर पसंद हो तो उसके लिए उसी से संबंधित किताबें लाएं। बच्चे को साथ लेकर लाइब्रेरी या किसी बुक स्टोर में जाएं। वहां उसी को किताबें चुनने को कहें। ध्यान रखें कि अगर वह खुद किताबों का चुनाव करेगा तो उसे पढऩा भी अच्छा लगेगा। बच्चे के साथ बैठकर खुद भी पढऩे की कोशिश करें। उसे कहानियां सुनाएं। इससे आप दोनों अच्छा महसूस करेंगे। अगर आप किताबों को एंजॉय करती हैं तो आपका बच्चा भी पढऩे के लिए उत्साहित होगा।

सबक सहयोग का

बच्चे उसी स्थिति में आपकी मदद करना चाहते हैं, जब उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वा$कई आपको उनकी मदद की ज़रूरत है। अगर उनसे आदेशात्मक लहज़े में कोई काम करने को कहा जाए तो वे उसे पूरे मन से करने को तैयार नहीं होते। घर की स$फाई के दौरान उन्हें प्यार से समझाएं कि हमें मिलजुलकर अपने घर को सा$फ और सुंदर बनाना चाहिए। घर के कुछ ऐसे कार्यों की सूची बनाएं, जिन्हें बच्चे आसानी से पूरा कर सकते हैं। उनकी जि़म्मेदारी उन्हीं को सौंप दें और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनसे वादा करें कि अगर तुम यह कार्य अच्छी तरह पूरा कर लोगे तो तुम्हें पुरस्कार दिया जाएगा।

उसे दें खुला आसमान

बच्चों की शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि स्कूल और किताबों के अलावा भी दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं, जिनसे सीखा जा सकता है। इसके लिए यह बहुत ज़रूरी है कि उसकी रुचियों को प्रोत्साहित किया जाए। अगर आपके बच्चे को कला में रुचि है तो उसे किसी आर्ट गैलरी या एग्जि़बिशन में घुमाने ले जाएं। उसके लिए चार्ट पेपर और पेंट-ब्रश जैसी ज़रूरी चीज़ों की व्यवस्था करवाएं, ताकि वह ख़़्ााली समय में अपनी रुचि से जुड़े कार्य कर सके। उसे परीक्षा में कितने माक्र्स मिले, इस बात पर ध्यान देने के बजाय यह जानने की कोशिश करें कि उसने स्कूल में नया क्या सीखा।

समझ संवेदनाओं की

बच्चे को केवल अपना ही नहीं, बल्कि दूसरों का ख़्ायाल रखने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। अपने रोज़मर्रा के व्यवहार से जुड़ी छोटी-छोटी बातों से उसमें संवेदनशीलता की भावना आसानी से विकसित की जा सकती है। मिसाल के तौर पर वह घर में रात के व$क्त बहुत ज्य़ादा शोर मचाए तो उसे प्यार से समझाएं कि इससे पड़ोसियों को त$कली$फ हो सकती है। इसलिए उसे ऐसा नहीं करना चाहिए। ख़्ाुद भी हमेशा ज़रूरतमंदों, बुज़ुर्गों और पास-पड़ोस के लोगों की मदद के लिए तैयार रहें। उसे दोस्तों के साथ अपनी चीज़ें शेयर करना सिखाएं। इससे उसमें स्वाभाविक रूप से दूसरों की मदद करने की आदत विकसित होगी।

बच्चे को प्रेरित करना एक सतत प्रक्रिया है। आपका बच्चा समय के साथ अलग-अलग स्थितियों को देखकर स्वाभाविक तौर पर प्रेरित होगा। इसके लिए उसे प्रोत्साहित करें और स्वयं उसके प्रेरणास्रोत बनें।

यह भी है ज़रूरी

- बच्चे की पढ़ाई का एक निश्चित समय तय करें। अगर उसे स्कूल से कोई होमवर्क न मिला हो तब भी उसे सेल्फ स्टडी के लिए प्रेरित करें।

- उसे पॉइंट बनाकर याद करने का आसान तरीका बताएं।

- स्कूल में पढ़ाए गए टॉपिक पर रोज़ाना उससे बातचीत करें।

- अगर आपका घर छोटा है तो उसके लिए किसी ऐसे एकांत हिस्से में स्टडी टेबल व्यवस्थित करें, जहां टीवी की आवाज़ न सुनाई दे।

- उसे व्यवस्थित होना सिखाएं। मसलन, उसका टाइम-टेबल बनाएं, वह जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा/रही है, उसे कम समय में पूरा करने के तरी$का बताएं।

- उसके हर काम की प्रशंसा करें। याद रखें, आपकी प्रशंसा बच्चे के लिए किसी अवॉर्ड से भी ज्य़ादा अहमियत रखती है।

साभार- जागरण सखी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.