Move to Jagran APP

टेलीविजन का सफर

आज टेलीविजन हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है। यह ग्रीक प्रीफिक्स 'टेले' और लैटिन वर्ड 'विजिओ' से मिल कर बना है। टेलीविजन का आविष्कार जॉन लोगी बेयर्ड ने 1

By Edited By: Published: Fri, 15 Nov 2013 12:09 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2013 12:09 PM (IST)

आज टेलीविजन हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है। यह ग्रीक प्रीफिक्स 'टेले' और लैटिन वर्ड 'विजिओ' से मिल कर बना है। टेलीविजन का आविष्कार जॉन लोगी बेयर्ड ने 1925 में लंदन में किया था। इसके बाद दुनिया के पहले वर्किग टेलीविजन का निर्माण 1927 में फिलो फा‌र्न्सवर्थ ने किया था, जिसे 1 सितंबर, 1928 को प्रेस के सामने पेश किया गया। बेयर्ड ने कलर टेलीविजन का आविष्कार 1928 में किया था। पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग 1940 में हुई थी। उसे लोगों ने 60 के दशक में अपनाना शुरू कर दिया था।

loksabha election banner

ब्लैक ऐंड व्हाइट से एचडी तक

-शुरुआती दौर में टेलीविजन के आविष्कार में अग्रणी थे पोल निप्कोओ, बोरिस रोसिंग, व्लादिमीर ज्वोर्किन, जॉन लोगी बेयर्ड, फिलो फर्नसवॉर्थ, चा‌र्ल्स फ्रांसिस जेनकिंस और विलियम बेल।

-जर्मन तकनीशियन और आविष्कारक पॉल निप्कोओ पहली बार वर्ष 1884 में 18 हॉरिजेंटल लाइनों से स्टेटिक इमेज भेजने में कामयाब रहे। इसके बाद उनके द्वारा बनाई गई

-इलेक्ट्रिक टेलीस्कोप' जल्दी ही भविष्य के कई मैकेनिकल टेलीविजन डिजाइन के आधार बनी।

वर्ष 1900 में पेरिस में हुए 'व‌र्ल्ड फेयर' के पहले 'इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ इलेक्ट्रिसिटी' में रशियन साइंटिस्ट कॉन्सटेंटिन पर्सकेई ने पहली बार 'टेलीविजन' शब्द का इस्तेमाल किया।

-1924-26 में स्कॉटलैंड के इंजीनियर चा‌र्ल्स जेनकिंस और जॉन लोगी बेयर्ड इमेज ट्रांसमिटेड मैथड को मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल दोनों फॉर्म में प्रदर्शित करने में सफल रहे थे।

-पहली बार 1927 में फिलो फा‌र्न्सवर्थ ने अपने इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन सिस्टम का पेटेंट करवाया था।

-अमेरिका में टीवी का लाइसेंस पहली बार 1928 में चा‌र्ल्स जेनकिंस को दिया गया।

-पहले अमेरिकी टेलीविजन स्टेशन ने वर्ष 1928 में काम शुरू कर दिया था। बीबीसी का प्रसारण 1930 में शुरू हुआ।

-चा‌र्ल्स जेनकिंस का पहला कॉमर्शियल टेलीविजन कार्यक्रम वर्ष 1930 में प्रसारित हुआ था।

-पहला टीवी सैटेलाइट 'टेलस्टार'

एटीएेंडटी द्वारा 1962 में लॉन्च किया गया।

-वर्ष 1969 में 600 मिलियन लोगों ने चंद्रमा पर पहले मानव लैंडिंग का लाइव प्रसारण देखा।

-सोनी कंपनी ने पहली बार 1967 में होम वीडियो सिस्टम पेश किया।

-1981 में पहली बार जापानी टीवी कंपनी एनएचके ने एचडी (हाई डिफिनिशन) टेलीविजन (1125 लाइन ऑफ हॉरिजेंटल रिजॉल्यूशन) पेश किया।

भारत में टेलीविजन की शुरुआत

भारत में टेलीविजन प्रसारण की शुरुआत दिल्ली से 15 सितंबर, 1959 को हुई थी। 1972 तक टेलीविजन की सेवाएं अमृतसर और मुंबई के लिए बढ़ाई गईं। 1975 तक भारत के केवल सात शहरों में ही टेलीविजन की सेवा शुरू हो पाई थी। भारत में कलर टीवी और राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत 1982 में हुई।

रिमोट से टीवी

टेलीविजन के रिमोट कंट्रोल का आविष्कार यूजीन पोली ने किया था। यूजीन पोली का जन्म 1915 में शिकागो में हुआ था। वे जेनिथ इलेक्ट्रॉनिक में काम करते थे। वर्ष 1955 में उन्होंने फ्लैश मैटिक का आविष्कार किया था।

टेलीविजन के आविष्कारक जॉन लोगी बेयर्ड बचपन के दिनों में बीमार रहा करते थे, इसलिए स्कूल नहीं जा पाते थे। 13 अगस्त, 1888 को स्कॉटलैंड में पैदा हुए बेयर्ड को टेलीफोन का इतना क्रेज था कि 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने खुद ही अपना टेलीफोन बना लिया। बेयर्ड सोचा करते थे कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब लोग हवा के माध्यम से तस्वीरें भेज सकेंगे। बेयर्ड ने वर्ष 1924 में बक्से, बिस्कुट के टिन, सिलाई की सूई, कार्ड और बिजली के पंखे से मोटर का इस्तेमाल कर पहला टेलीविजन बनाया था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.