Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक हत्याकांडः अशोक के भाई ने कहा, अंतिम दम तक लड़ेंगे

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 05:04 PM (IST)

    तारकेश्वर सिंह ने कहा कि भाई की हत्या को वे आज तक भूल नहीं पाए हैं।

    Hero Image
    विधायक हत्याकांडः अशोक के भाई ने कहा, अंतिम दम तक लड़ेंगे

    जागरण संवादददाता हजारीबाग। कोर्ट के फैसले पर दिवंगत विधायक अशोक सिंह के भाई तारकेश्वर सिंह ने संतोष जताया है। उनके मुताबिक, उन्होंने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। काफी संघर्ष के बाद न्याय के मंदिर में न्याय मिला है। भाई की हत्या को वे आज तक भूल नहीं पाए हैं। आगे भी न्याय के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी होगी। वे इसके लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वे अंतिम दम तक न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोर्ट का फैसले ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को राहत दी है। उन्होंने कोर्ट में फांसी की अपील की थी। वे अपनी वकीलों से राय लेकर आगे कोर्ट में इसके लिए भी अपील कर सकते हैं।⁠⁠⁠⁠ 

    मसरख विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में एडीजे लाइन सुरेंद्र शर्मा की कोर्ट ने आज पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह उनके भाई व पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह एक अन्य सहयोगी रितेश सिंह को आजीवन कारावास सजा सुनाई है।

    1995 में अशोक सिंह की गर्दनीबाग थाना अंतर्गत, स्‍टैंड रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रभुनाथ को पिछले दिनों दोषी माना गया था। प्रभुनाथ को हत्‍या और विस्‍फोटक रखने का दोषी पाया गया। प्रभुनाथ इस मामले में हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद हैं। ⁠⁠⁠


    यह भी पढ़ेंः विधायक हत्याकांडः पूर्व सांसद प्रभुनाथ को उम्रकैद की सजा 

    यह भी पढ़ेंः चारा घोटाला: पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने किया सरेंडर