गैरेज चलाने वाले का पुत्र गुंजन बना झारखंड टॉपर
मैट्रिक में गुंजन पाल ने 95.6 फीसद अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संवाद सहयोगी, दुमका। मैट्रिक में गुंजन पाल ने 95.6 फीसद अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके पिता प्रदीप कुमार पाल भागलपुर रोड हदहदिया पुल के समीप पंप मरम्मत की वर्कशॉप चलाते हैं। कुछ वर्ष पूर्व वे दूसरे के गैरेज में काम करते थे। गुंजन ने गरीबी में पलकर जिले का नाम रोशन किया।
गुंजन ने कहा कि स्कूल में मन लगाकर पढ़ा जाए तो ट्यूशन पढऩे की जरूरत नहीं हैं। वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है। गुंजन ने गणित में 100, अंग्रेजी में 94, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 93 व हिंदी में 87 अंक प्राप्त किए। उसे कुल 479 अंक मिले।
पिता प्रदीप कुमार पाल का कहना है कि गरीबी में पढ़ कर हमारा पुत्र आगे बढ़ा है। आगे पढऩे के लिए जो कुछ भी करना होगा करेंगे। मां दिप्ती पाल गृहणी हैं। कहा कि पिछले जन्म में उसने जरूर कुछ अच्छे कर्म किए होंगे कि ऐसा बेटा मिला। प्राचार्य सह जैक सदस्य अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गुंजन ने स्कूल सहित पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। गुंजन रानीबहाल का रहनेवाला है। यहां ग्रांट-स्टेट मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।