जिस थाने में ड्यूटी करता था उसी थाने में गिरफ्तार हो कर आया सिपाही
युवती को अगवा करनेवाला धनबाद जिले के गोविंदपुर का आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, धनबाद। जिस थाने में वर्दी पहनकर सिपाही प्रमोद कुमार पाण्डेय शान से ड्यूटी करता था, उसी थाने की पुलिस कुछ दिनों से उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही थी। पाण्डेय गिरफ्तार हुआ तो उसके सहकर्मियों ने ही उसे हथकड़ी लगाकर कोर्ट पहुंचाया और यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के जंगलपुर निवासी प्रमोद बोकारो के सेक्टर छह थाने में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर पदस्थापित था। शादीशुदा प्रमोद को एक युवती से प्रेम हो गया। पत्नी के रहते उसने शादी की नीयत से उस युवती को लेकर फरार हो गया। जब यह बात लड़की के पिता को पता चला तो उसने थाना में आरोपी सिपाही पर अपनी बेटी को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप जड़ दिया।
युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 21 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एफआइआर में युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी बीए पार्ट दो में पढ़ती है। सेक्टर छह थाने का शादी शुदा सिपाही प्रमोद 14 अप्रैल को उसकी बेटी को लेकर भाग गया। शादी की नीयत से उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया गया। इधर थाने से बिना सूचना गायब हुए सिपाही को उसके घरवाले भी खोज रहे थे। थानेदार ने बोकारो एसपी को पूरे मामले में रिपोर्ट भेजी तो पुलिस कप्तान ने सिपाही को निलंबित करने का आदेश दे दिया।
प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी पुलिस को काफी प्रयास के बाद भी जब सिपाही नहीं मिला तो तकनीकी रूप से जानकारी जुटाकर दबिश देने की तैयारी शुरू हुई। सिपाही का मोबाइल ट्रैक किया गया। बुधवार की सुबह जानकारी मिली कि दोनों टीवी टावर के पास है तो पुलिस ने अहले सुबह वहां दस्तक दे दी। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: झारखंड के लोहरदगा में भारी मात्रा में हथियार बरामद
यह भी पढ़ें: कॉल गर्ल बताकर फेसबुक पर अपलोड कर दी छात्रा की फोटो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।