Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: पुंछ में सुरक्षाबलों ने स्कूल हेडमास्टर को पिस्तौल और चीनी ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार

रोमियो फोर्स ने जेकेपी और एसओजी पुंछ (Poonch News) के साथ पुंछ जिले के हरि बुड्ढा में एक संयुक्त कार्रवाई में एक स्कूल हेडमास्टर के घर में छापेमारी की। जिसमें सुरक्षाबलों के जवानों को उसके घर से एक विदेशी निर्मित पिस्तौल मिला है। इसके साथ ही उसके घर से हथगोले भी बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

By Agency Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 21 Apr 2024 01:22 PM (IST)
Hero Image
Poonch Crime News: सुरक्षाबलों के जवानों को स्कूल हेडमास्टर के घर में मिला विदेश में बना हथियार। फाटो एएनआई।
एएनआई, पुंछ। (Jammu Kashmir News) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के साथ एक संयुक्त अभियान में पुंछ जिले के हरि बुड्ढा इलाके से एक पंजीकृत ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया, जो एक स्कूल हेडमास्टर भी है, जिसे विदेशी निर्मित पिस्तौल और चीनी ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को आगामी चुनाव में गड़बड़ी करने का संदेह

पुंछ पुलिस (Poonch Police) ने कहा कि बरामद खेप का इस्तेमाल पुंछ क्षेत्र में आगामी चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए किए जाने का संदेह है, साथ ही तलाशी अभियान जारी है। 6 सेक्टर के 39 आरआर, रोमियो फोर्स ने जेकेपी के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

पुंछ इलाके में तलाशी अभी भी जारी

हरि बुढ़ा में एसओजी पुंछ (SOG Poonch), क़मरुद्दीन नामक एक पंजीकृत ओवर-ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) जो स्कूल में हेडमास्टर है, को उसके घर में एक विदेशी निर्मित पिस्तौल और हथगोले के साथ पकड़ा गया है, बरामद खेप का इस्तेमाल आगामी चुनाव (Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 Hindi News) में गड़बड़ी करने के लिए किए जाने का संदेह है पुंछ इलाके में तलाशी अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather News: दूसरे चरण के मतदान के दिन फिर वर्षा होने की संभावना, जानें आज का मौसम

दो चीनी ग्रेनेड और एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल

पुंछ पुलिस के अनुसार, ओजीडब्ल्यू से दो चीनी ग्रेनेड और एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल बरामद की गई। आरोपी की पहचान कमरुद्दीन के रूप में की गई है। दो चीनी ग्रेनेड और एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल।

पुलिस ने कहा कि ओजीडब्ल्यू कमरुद्दीन के कब्जे से भी बरामद किए गए थे। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपियों के कब्जे से बरामद खेप का इस्तेमाल पुंछ इलाके में आगामी चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए किए जाने का संदेह है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: रियासी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, जंगली क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।