Poonch Terror Attack: सेना के काफिले पर हमले के बाद एक्शन मोड में आर्मी, घाटी के जंगलों में भी तलाशी अभियान जारी
पुंछ जिले की कृष्णा घाटी के पास शुक्रवार को सेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला (Terrorists attack in Poonch) कर दिया था। इस हमले में सभी जवान सुरक्षित रहे। लेकिन इस हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। साथ ही हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों के जरिए भी खोजबीन जारी रखी।
एजेंसी (पीटीआई), जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को सेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी थी। हालांकि, काफिले पर हुए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने के लिए शनिवार को घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि घने जंगल वाले इलाके की तलाशी के लिए सैनिक खोजी कुत्तों और हवाई निगरानी के जरिए कर रहे हैं। हमलावरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।
कल हुए हमले में सभी जवान सुरक्षित
बता दें कि शुक्रवार शाम पुंछ सेक्टर में कृष्णा घाटी के पास जिन वाहनों पर हमला हुआ, वे सुरक्षाकर्मियों को एक शिविर में वापस ले जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ और कमांडिंग ऑफिसर के साथ-साथ सेना के अन्य जवान सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें: अखनूर में करोड़ों की लागत से बने डॉक्टर के क्वार्टर बने भूत बंगले, 13 साल पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने करवाया था निर्माण