Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों कुछ लड़कियां रहना चाहती हैं कुंवारी, सुनकर चौंक जाएंगे आप?

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 03:50 PM (IST)

    क्यों कुछ लड़कियां पूरी जिंदगी शादी करने का निर्णय नही ले पाती आखिर क्या इसके पीछे की वजह...

    आपके मस्तिष्क में भी अक्सर ये प्रश्न उठता होगा कि क्यों कुछ लड़कियां शादी, प्रेम और सेक्स से दूर भागती हैं। आखिर वह पूरी जिंदगी अकेले क्यों गुजारना चाहती हैं? क्यों वो पूरी जिंदगी शादी करने का निर्णय नही ले पाती आखिर क्या इसके पीछे की वजह...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुषों की गलत छवि

    इनमें कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जिनका व्यक्तिगत अनुभव उन्हें ऐसा करने के लिये रोकता है। जब वो अपने किसी करीबी को उसकी शादी के बाद दुखद घरेलू स्थिति से गुजरता देखती हैं तो उनके दिमाग में पुरुषों की छवि हमेशा के लिये खराब हो जाती है। उन्हें लगने लगता है कि पुरुष हमेशा धोखेबाज होता है। इसलिये इन सब रिश्तों में उलझने से अच्छा उन्हें बिंदास जीना अच्छा लगता है और वो आजीवन अविवाहित रहना ही पसंद करती है।

    पढ़ें: यहां बिन पैसे खर्च किए ही मिल जाती है ये चीज

    अपनी शर्तो पर जीना

    ऐसी लड़कियां किसी की नियम कायदों में नही बल्कि अपनी शर्तो पर जीना चाहती है। एडस्टमेंट नहीं करना चाहतीं जबकि किसी भी रिलेशनशिप में थोड़ा-बहुत एडजस्टमेंट तो करना ही पड़ता है। यही वजह है कि वे अपनी लाइफ में उन्हीं लोगों का साथ पसंद करती हैं, जो उन्हें किसी तरह से बदलने की कोशिश न करे और हर हाल में उन्हें खुश रखें चाहे वो टैम्परेरी ही सही ।

    पढ़ें: जिंदगी को खुशहाल बनाना अब आपके हाथों में

    बेशुमार दोस्त और बिजी लाइफ

    ऐसी महिलाओं के गु्रप में दोस्तों की संख्या ही इतनी ज्यादा होती है कि किसी प्रेमी की उन्हें जरूरत ही नहीं पड़ती। कई बार अपने करियर को कुछ ज्यादा गंभीरता से लेने की वजह से भी प्यार और रिश्तों के लिए उनके पास टाइम नहीं होता। इनके विचार थोड़े अलग होते हैं। इन्हें किसी के साथ फिजिकली अटेच होना पसंद नहीं होता। ये बस बौद्धिक स्तर पर ही जुडऩा चाहती हैं। दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना ही इन्हें भाता है।

    बेस्ट पार्टनर की तलाश

    ऐसी लड़की ताउम्र बेस्ट पार्टनर की तलाश में ही निकाल देती हैं। इन्हें हर लड़के में कुछ न कुछ कमी दिख ही जाती है। इनके नखरे भी ऐसे होते हैं कि ये समझ ही नही पाती कि कैसे माहौल में एडजस्ट कर पाएंगी। कोई इनकी जी हजूरी करे, तो इन्हें लगता है चापलूस है। कोई इनसे बराबरी की बात करे, तो इन्हें लगता है खुद को ज्यादा समझता है और कोई इनसे ज्यादा समझदारी की बात करे, तो इन्हें लगता है डॉमिनेट होना चाहता है। इसी चक्कर में इनकी शादी की उम्र बीत जाती हैं और फिर लड़के इन्हें रिजेक्ट करने लगते हैं।

    पढ़ें: बढ़ती उम्र में बढ़ जाता है पहली नजर के प्यार में विश्वास

    comedy show banner
    comedy show banner