Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ा प्रोफेशनल हो जाएं

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 04:06 PM (IST)

    हर कोई परफेक्शन चाहता है, पर परफेक्ट होना आसान नहीं है। अनजाने में हम ऐसी गलतियां करते जाते हैं जिनका हमें अंदाजा नहीं होता, पर लोगों की नजरों में वे ...और पढ़ें

    Hero Image

    हर कोई परफेक्शन चाहता है, पर परफेक्ट होना आसान नहीं है। अनजाने में हम ऐसी गलतियां करते जाते हैं जिनका हमें अंदाजा नहीं होता, पर लोगों की नजरों में वे हमारी छवि बदल देती हैं। प्रोफेशनल लाइफ में सफल होने के लिए काम केसाथ ही अच्छा व्यवहार भी जरूरी है। आइए जानते हैं कि वर्कप्लेस पर कैसा होना चाहिए हमारा व्यवहार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमित हो दायरा

    काम के समय क्लीग्स के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने से काम करना आसान जरूर हो जाता है, पर जरूरत से ज्यादा करीबी काम से भटका भी सकती है। कई बार आप तो किसी को खाास मानकर उससे अपनी निजी बातें शेयर करती हैं, पर हो सकता है कि वह आपकी निजता का सम्मान न रख रहा हो। ऐसे में जब वे बातें सबकेसामने आती हैं तो आपकी ही छवि को नुकसान पहुंचता है। कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है

    कि आप किसी से सामान्य दोस्त की तरह बाात करते हों, पर वह दोस्ती को कुछ और समझ कर

    बाकी लोगों के बीच आपकी छवि अलग ढंग से पेश करता हो।

    ऑफिस के वातावरण और लोगों के आपके प्रति

    व्यवहार को ध्यान में रखते हुए ही अपना व्यवहार भी बनाएं। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि आप किसी से गलत ढंग से बात करें या बहुत अलग-थलग रहें, बस अपना दायरा निश्चित

    रखें।

    बहानेबाज न बनें

    अगर आप भी बहाने बनने में उस्ताद हैं तो इस आदत को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर ही

    रखें। ऑफिस में काम से बचने और छुट्टी लेने केकई बहाने बनाए जा सकते हैं, पर ऐसा करना बहुत गलत होता है। जब आप अक्सर बहाने बनाने लगती हैं तो लोगों को समझ में आने लगता है। बार-बार ऐसा करने से आप दूसरों का विश्वास खोने लगती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि जब आपको वाकई में छुट्टी की जरूरत हो तो बॉस आपको मना करने लगें। बेहतर होगा कि काम के प्रति समर्पित रहें और बहानेबाजी से बचें।

    उम्दा ड्रेसिंग सेंस आपका ड्रेसिंग सेंस हमेशा वर्कप्लेस और आपकी सहूलियत के हिसाब से होना

    चाहिए। ऑफिस में प्रोफेशनल बिहेवियर में ड्रेसिंग सेंस भी शामिल किया जाता है। इस बात से बहुत फर्क पड़ता है कि आप किस तरह के कपड़े या एक्सेसरीज पहनकर ऑफिस आती हैं। वहां का माहौल चाहे जैसा भी हो, आपका पहनावा कभी भी 'ओवर' नहीं लगना चाहिए। बहुत ज्यादा चमकदमक या नेट वाले कपड़ों के बजाय सादे पहनावे को महत्व देना चाहिए। दूसरों को कॉपी करने के लिए कुछ भी ऐसा न पहनें

    जिसमें आप कंफर्टेबल न महसूस करें या जो

    आपकी पर्सनैलिटी को सूट न करता हो। ऑफिस पार्टीज में भी अपना पहनावा शालीन रखें। सुधारें अपना स्वभाव

    अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आता हो या चिड़चिड़ाहट होती हो तो अपनी आदत को समय रहते बदल लें। दोनों ही तरह का व्यवहार प्रोफेशनली सही नहीं है। गुस्से की अति से बचना चाहिए, क्योंकि यह हर तरह से नुकसानदायक होता है। किसी भी चीज पर बिना सोचे-समझे प्रतिक्रिया देने की आदत भी अपने व्यवहार में शामिल नहीं करनी चाहिए।

    पर्सनल लाइफ अलग हो अगर आप ऑफिस में हर वक्त अपने घर की समस्याओं का रोना लेकर बैठ जाती हैं तो यह गलत है। अगर समस्या वाकई में गंभीर हो या आपको लगता हो कि ऑफिस में कोई उसका समाधान कर सकता है, तभी किसी से शेयर करें। ऑफिस टाइम में लंबी ड्यूरेशन वाली निजी कॉल्स तभी करनी चाहिए जब वे बेहद आवश्यक हों।