मंड में पुलिस की दबिश, लाखों लीटर शराब की नष्ट
अवैध शराब के लिए बदनाम हो चुके नूरपुर व इंदौरा के मंड क्षेत्र में आज पुलिस ने फिर दबिश देकर लाखों लीटर कच्ची शराब नष्ट की तथा शराब बनाने की कई भ ...और पढ़ें

इंदौरा [जेएनएन] : अवैध शराब के लिए बदनाम हो चुके जिला कांगड़ा के नूरपुर व इंदौरा के मंड क्षेत्र में आज पुलिस ने फिर दबिश देकर लाखों लीटर कच्ची शराब नष्ट की तथा शराब बनाने की कई भट्ठियों को नष्ट किया। थाना इंदौरा के प्रभारी तिलक राज चौहान के नेतृत्व में धर्मशाला से आई पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार के लिए मशहूर मंड एरिया के गांव मिलवां, उलैहडियां, बसंतपुर, गगवाल, खानपुर, ठाकुरद्वारा, बरोटा व पराल में दबिश हुई।
पढ़ें: नूरपुर में पुलिस की दबिश हजारों लीटर देशी शराब बरामद
पुलिस की इस कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया तथा इस काम में लगे लोग मौके से भाग गए। इस दौरान कुछ सामान भी पुलिस कब्जे में लिया गया है। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया की इंदौरा की पुलिस बल ने धर्मशाला से आई पुलिस के साथ मंड क्षेत्र में यह छापेमारी की है। पुलिस इस क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।