चरस व अफीम के साथ पौने दो लाख की नकदी बरामद
संवाद सूत्र, जवाली : उपमंडल जवाली के अंतर्गत लब गांव में पुलिस ने चरस माफिया को पकड़ने में बड़ी सफलता ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, जवाली : उपमंडल जवाली के अंतर्गत लब गांव में पुलिस ने चरस माफिया को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसपी नूरपुर नवदीप कुमार व डीएसपी जवाली धर्मचंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लब में महेश से 300 ग्राम चरस व 300 ग्राम अफीम सहित एक लाख 80 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। एसपी संजीव गाधी ने बताया कि पुलिस की आरोपी पर काफी समय से नजर थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर अफीम, चरस व नकदी बरामद की। संजीव गाधी ने बताया कि पुलिस ने महेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के लिए नूरपुर ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की संपत्ति व खातों की भी जाच करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।