Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान: टूथपेस्ट में छुपा सोडियम फ्लोराइड शरीर के लिए है बेहद घातक

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 09:12 AM (IST)

    आपके बॉडी में मौजूद नेचरल बैक्टिरिया को किल करते हैं और ब्रेन को नुकसान पहुंचाते हैं।

    रोजाना सुबह उठते ही हम लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते है ताकि हमारे दांत चमकते और मजबूत रहे। क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपके शरीर के लिए फायेदमंद नहीं बल्कि नुकसानदायक है। क्योंकि टूथपेस्ट में सोडियम फ्लोराइड होता है, आमतौर पर इसका इस्तेमाल चूहों को मारने वाले पोइजन में किया जाता है। आपके बॉडी में मौजूद नेचरल बैक्टिरिया को किल करते हैं और ब्रेन को नुकसान पहुंचाते हैं। फोमिंग एजेंट्स से भरपूर टूथपेस्ट की वजह से पेस्ट में झाग बनते हैं, इससे मुंह में कैंसर हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राकृतिक तरीकों से दांत साफ करने की बात हो तो नारियल का तेल अच्छा विकल्प है। इसके इस्तेमाल से मुंह साफ रहता है। ये अच्छा एंटी-बैक्टिरियल है जो आपके दांतों की सफेदी बढ़ाने और उसे कायम रखने में मदद करता है। मसूढ़ों से खून आना, सूजे हुए जबडे़ और सूखे होंठ जीभ और मुंह की समस्याओं में नारियल तेल बहुत प्रभावकारी औषधि के तौर पर काम करता है।नारियल के तेल से मसूढ़ों की मसाज की जा सकती है और मुंह में इसे भरकर ऑइल पुलिंग भी। ऐसा करने से दांतों पर जमा होने वाले जर्म्स,बैक्टिरिया, लेक्टिक एसिड बैक्टिरिया जिनकी वजह से दांतों और मसूढ़ों पर प्लाक जमा होकर पीलापन नजर आता है, नारियल तेल से ये प्रॉब्लम चमत्कारिक ढंग से खत्म की जा सकती है।

    पढ़ें- टूथपेस्ट आसानी से बता देता है आप प्रेग्नेंट हो या नहीं

    भोजन के बाद ना करें ये 6 काम