Move to Jagran APP

अातंकियाें के निशाने पर ट्राई सिटी भी , पुलिस चौकस

चंडीगढ़, मोहली आैर पंचकूला पर भी आतंकी हमले का खतरा है। इसके मद्देनजर क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। देेश में 23 जनवरी तक दिल्‍ली सहित 23 जगहों पर आतंकियों के हमल की आशंका है। यह जानकारी अंबाला-पंचकूला क्षेत्र के पुलिस कमिश्‍नर ओपी सिंह ने मंगलवार को दी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2016 03:02 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2016 03:41 PM (IST)

जागरण संवाददाता, पंचकूला। ट्राई सिटी चंडीगढ़, पंचकूला आैर मोहली पर आंतकी हमले का खतरा है। पुलिस को अाशंका है कि आतंकियों के गुट इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस, सेना, आइबी व सीआइडी की टीम ट्राई सिटी में जांच मे जुट गई है और प्रमुख स्थलों पर नजर रख रही है। इसक साथ ही देश में 26 जनवरी तक 23 जगहों पर आतंकी हमले का खतरा है। यह बात यहां अंबाला-पंचकूला क्षेत्र के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कही।

उन्होंने यहां कहा कि इसके मद्देनजर अंबाला पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। आश्ांका है कि क्षेत्र व आसपास के इलाके में इंडियन मुजाहिदीन, लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद ,हिजबुल तहरीर आतंकी गुटों के आतंकी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर पुलिस, सेना व आइबी की टीमें गठित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि आतंकियों के निशाने पर दिल्ली के कई प्रमुख स्थल हैं। आतंकी संगठनों के ट्राई सिटी चंडीगढ़, पंचकूला आैर मोहाली में भी सक्रिय होने की सूचना है। खुफिय एजेंसियों को मिली सूचना के अनुसार, आतंकियों के निशाने पर प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के कार्यालस, दिल्ली में अमेरिका सेंटर व कनाट पैलेस, काेलकाता, गुवाहाटी और मुंबई आईआईटी शामिल हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.